ब्रेकिंग
बनासकांठा ब्लास्ट : दुर्घटना में हरदा जिले के 8 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 लापता, कल मृतकों के परिजनो स... हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल 

Nusrat Jahan के पति निखिल जैन ने इशारों में कहा, मेरी पत्नी का अफेयर चल रहा, बर्ताव में आने लगा बदलाव

मकड़ाई समाचार कोलकाता। फिल्म अभिनेत्री से सांसद बनी नुसरत जहां (Nusrat Jahan) की पर्सनल लाइफ एक बार फिर सुर्खियों में है। पति निखिल जैन (Nikhil Jain) के साथ नुसरत जहां के मनमुटाव की खबरें अब जगजाहिर हो चुकी है। लंबे समय तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साथ रखी थी, लेकिन हाल ही में नुसरत जहां ने अपनी शादी को अवैध बताते हुए पति निखिल जैन पर कई आरोप लगाए थे। लेकिन जब बात बढ़ने लगी तो निखिल जैन ने भी अब अपने रिश्ते में आई दरार पर खुलकर बात की है और 9 बिंदुओं के आधार पर अपने फैंस के बीच अपना पक्ष रखा है और सच्चाई बताई की कोशिश की है।

बीते कई महीनों से रिश्तों में दरार

- Install Android App -

गौरतलब है कि नुसरत जहां और निखिल जैन के बीच बीते कई माह से मनमुटाव चल रहा है। विवाद की वजह क्या है ये तो कोई नहीं जानता है, लेकिन अब यह बात सामने आई है कि नुसरत जहां का अपने को-स्टार यश दासगुप्ता के साथ अफेयर चल रहा है। निखिल ने साफ साफ कुछ नहीं कहते हुए इशारों में कहते हुए इस बात की ओर इशाला किया है। निखिल जैन ने कहा है कि साल 2020 अगस्त में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नुसरत जहां के तेवर बदलने लगे, जिसका कारण केवल वही जान सकती थीं, मेरी पत्नी के बर्ताव में इतना बदलाव आने लगा कि एक बार को मैं भी सोच में पड़ने लगा था। यह सब देखकर मैं हैरान हो गया था।

फिल्म ‘एसओएस कोलकाता’ साथ काम किया और फिर अफेयर

गौरतलब है कि यश दासगुप्ता और नुसरत जहां ने फिल्म ‘एसओएस कोलकाता’ में काम किया था। इस फिल्म में मिमि चक्रवर्ती भी लीड रोल में थीं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान यश दासगुप्ता और नुसरत जहां को कई बार साथ में देखा गया था। नुसरत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यश के साथ कई तस्वीरों को शेयर भी किया था। अब नुसरत जहां के पति निखिल का कहना है कि मुझे प्यार नहीं था, इसके बाद भी नुसरत को मैंने प्रपोज किया थ। उन्होंने तब मुझे अपनाया थ। हम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए तुर्की गए थे। 2019 में शादी करने के बाद कोलकाता में रिसेप्शन भी दिया था। हम पति-पत्नी की तरह साथ-साथ रह रहे थे और समाज में भी हमने ऐसे ही अपना परिचय दिया। सब जानते हैं कि मैंने नुसरत के लिए क्या कुछ नहीं किया, मैंने हमेशा बिना किसी लालच के नुसरत जहां का समर्थन किया लेकिन आखिर में मुझे यह सब कुछ देखने को मिला।