ब्रेकिंग
हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप

RSS प्रमुख भागवत के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- ये नफरत हिंदुत्व की देन

मकड़ाई समाचार नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद अब सियासत शुरू हो गई है। आरएसएस प्रमुख ने कहा था कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है और मुसलमानों को ‘‘डर के इस चक्र में’’ नहीं फंसना चाहिए कि देश में इस्लाम पर किसी तरह का खतरा मंडरा रहा है। साथ ही मोहन भागवत ने यह भी कहा था कि जो लोग मुसलमानों से देश छोड़ने को कहते हैं, वे खुद को सच्चा हिंदू अनुयायी नहीं कह सकता है। आरएसएस प्रमुख के इस बयान के बाद अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमख असदुद्दीन ओवैसी ने भागवत पपर पलटवार करते हुए कहा कि देश में ये नफरत हिंदुत्व की देन है। साथ ही इस मामले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या ये ज्ञान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को दे सकते हैं?

ओवैसी बोले, हिंदुत्व के कारण फैली नफरत

एआईएमआईएम प्रमुख ने एक ट्विट के जरिए कहा कि ‘’RSS के भागवत ने कहा लिंचिंग करने वाले हिंदुत्व विरोधी। इन अपराधियों को गाय और भैंस में फर्क नहीं पता होगा, लेकिन कत्ल करने के लिए जुनैद, अखलाक़, पहलू, रकबर, अलीमुद्दीन के नाम ही काफी थे, ये नफ़रत हिंदुत्व की देन है, इन मुजरिमों को हिंदुत्ववादी सरकार की पुश्त पनाही हासिल है।

- Install Android App -

औवसी ने एक अन्य ट्विट में कहा कि ‘’केंद्रीय मंत्री के हाथों अलीमुद्दीन के कातिलों की गुलपोशी हो जाती है, अखलाक़ के हत्यारे की लाश पर तिरंगा लगाया जाता है, आसिफ़ को मारने वालों के समर्थन में महापंचायत बुलाई जाती है, जहां भाजपा का प्रवक्ता पूछता है कि “क्या हम मर्डर भी नहीं कर सकते?” ओवैसी ने कहा कि ‘’केंद्रीय कायरता, हिंसा और कत्ल करना गोडसे की हिंदुत्व वाली सोच का अटूट हिस्सा है। मुसलमानों की लिंचिंग भी इसी सोच का नतीजा है।’’

मोहन भागवत ने दी थी ये नसीहत

गौरतलब है कि एक दिन पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि ‘‘हिन्दू-मुस्लिम एकता की बात भ्रामक है क्योंकि वे बिल्कुल भी अलग नहीं है। सभी भारतीय है और सभी का DNA भी एक ही है, फिर चाहे वे किसी भी धर्म के क्यों न हो। आरएसएस प्रमुख ने जोर देकर कहा कि एकता का आधार राष्ट्रवाद और पूर्वजों का गौरव होना चाहिए। हिन्दू-मुस्लिम संघर्ष का एकमात्र समाधान ‘संवाद’ है, न कि ‘विसंवाद’।

भारत पर सिर्फ भारतीयों का वर्चस्व

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि ‘‘यदि कोई कहता है कि मुसलमानों को भारत में नहीं रहना चाहिए तो किसी भी सूरत में हिंदू नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं और यहां हिन्दुओं या मुसलमानों का प्रभुत्व नहीं हो सकता। भारत में केवल भारतीयों का ही वर्चस्व हो सकता है। मोहन भागवत ने कहा कि संघ न तो राजनीति में है और न ही यह कोई छवि बनाए रखने की चिंता करता है। संघ राष्ट्र को सशक्त बनाने और समाज में सभी लोगों के कल्याण के लिए अपना कार्य जारी रखता है।