एक महीने पहले पिता की मौत, अब बेटा फांसी झूला

मकड़ाई समाचार मुरैना। मुरैना जिले के कैलारस इलाके में एक युवक ने बीती रात काे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। मृतक के शव काे पीएम के लिए पहुंचा दिया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणाें का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

- Install Android App -

मुरैना के कैलारस इलाके में ऋषि गालव गली में बीस वर्षीय अमन शाक्य ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अमन का श कमरे के अंदर पंखे की कुंड़ी में लटका हुआ मिला है। बताया गया है कि अमन के पिता अनिल कुमार शाक्य सरकारी स्कूल में शिक्षक थे, जिनकी एक माह पहले बीमारी से माैत हाे गई थी। अमन के घर में एक ही बेटी थी। अमन की आत्महत्या करने के बाद बहन व मां का राे-राेकर बुरा हाल है। पुलिस अब आत्महत्या के कारणाें की जांच में जुट गई है।