ब्रेकिंग
नर्मदापुरम में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, भेरूंदा के सागौन माफिया में हड़कंप सूचना मिलते ही वन माफि... मैं अच्छा बेटा नहीं बना पाया,मुझे माफ कर देना- छात्र ने लगाई फांसी चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को लगेगा देवी को मदिरा का भोग: मदिरा की धार से होगी फिर नगर पूजा हरदा: उप संचालक कृषि श्री कास्दे ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेन्सी आदित्य कंस्ट्रक्शन के विरूद्ध... हंडिया शाखा नहर का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ... झाबुआ: भाजपा बन मण्डल की नवीन कार्यकरणी मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मोरी ने घोषित की ! देखे नामों की सूच... श्रीराम फायनेंस की लोन कि राशि जमा नही करने पर कोर्ट ने दीपक को भेजा जेल!

बैंक के पूर्व रिकवरी एजेंट ने जहर पीया, हालत नाजुक, हरदा बायपास स्थित रेवा सिटी कॉलोनी की घटना

मकड़ाई समाचार होशंगाबाद। हरदा बायपास के पास स्थित रेवा सिटी केसल निवासी इंडसंड बैंक के पूर्व रिकवरी एजेंट प्रीत काेेहली ने मंगलवार शाम काे कीटनाशक पी लिया है। हालत बेहद नाजुक है। प्रीत काेे वेंटीलेटर पर रखा गया है। नर्मदा अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने सूचना पर जांच शुरू कर दी है। इधर बैंक मैनेजर के अनुसार प्रीत काेहली उनका रिकवरी एजेंट था। गबन के एक मामले के कारण उसे दाे माह पहले ही बैंक से हटा दिया गया था। पुलिस आत्महत्या के कारण जानने के लिए जांच कर रही है।

देहात थाना प्रभारी अनूप सिंह नैन ने बताया इंडसंड बैंक के पूर्व कर्मचारी प्रीत काेहली (40) ने कीटनाशक पी लिया है। कीटनाशक पीकर सुसाइड की काेशिश क्याें की इसकी जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक प्रीत काेहली छिंदवाड़ा का निवासी है। हाेशंगाबाद में अकेला रहता है। पत्नी ने पहले ही तलाक ले लिया था।

कीटनाशक की सूचना मिलने पर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। उसके भाई काे सूचना दे दी है। युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी उसकी हालत बेहद नाजुक है। इधर, नर्मदा अस्पताल के मैनेजर मनाेज सारन ने बताया प्रीत काेहली की हालत बेहद नाजुक है। वेंटीलेटर का सपाेर्ट भी बहुत कम ले पा रहा है। डाॅक्टर की टीम उसे देख रही है। उसका इलाज जारी है।

- Install Android App -

10 लाख रुपए के गबन के केस में आया था नाम

सतरास्ता स्थित इंडसंड बैंक के टू-व्हीलर ब्रांच मैनेजर आकाश पवार ने बताया प्रीत काेहली रिकवरी एजेंट था। मैंने 6 माह पहले ही ज्वाइन किया है। ज्वाॅइन करने के बाद मैैंने लाेन रिकवरी की जांच की ताे सामने आया कि कई लाेगाें ने बाइक के लिए लाेन लिया, लेकिन किस्त जमा नहीं की है।

मैंने बैंक से लाेन लेने वालाें काे रिकवरी के लिए नाेटिस दिया। नाेटिस मिलने के बाद लाेग हमारे पास आए और बताया हमने ताे पहले ही लाेन की किस्त एजेंट प्रीत काेहली काे दे दी थी। जांच हुई ताे पता चला कि प्रीत काेहली ने राशि का गबन किया है।

उस पर करीब 10 लाख के गबन का आराेप है। हमने पूरा मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भेजा। बैंक प्रबंधन से काेहली काे हटाने के आदेश आए थे, इस पर हमने दाे माह पहले उसे हटा दिया है। अब उससे हमारा काेई कनेक्शन नहीं है।