ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

संडे स्पेशल डिनर एग मसाला चीज करी

आप अगर एग लवर है, तो आपको एग करी के अलावा एग मसाला चीज करी को भी ट्राई करना चाहिए। खासतौर पर अगर आप संडे को कोई स्पेशल रेसिपी बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप आज डिनर में एग मसाला चीज बना सकते हैं।
एग मसाला चीज करी बनाने की सामग्री-

1. उबले छह अंडे
2. दो प्याज बारीक कटे हुए
3. एक कप टमाटर की प्यूरी
4. दो चम्मच फ्रेश क्रीम
5. नमक स्वादानुसार
6. हल्दी पाउडर
7. लाल मिर्च पाउडर
8. दो हरी मिर्च
9. लहसुन-अदरक का पेस्ट

- Install Android App -

एग मसाला चीज करी बनाने की विधि

सबसे पहले पैन में तेल गर्म करें। उसमे लहसुन और हरी मिर्च डालकर भूनें। जब तक कि लहसुन सुनहरे रंग के न हो जाएं। फिर इसमे बारीक कटा प्याज डाल दें। प्याज के गोल्डन ब्राउन होते ही टमाटर डालकर पकाएं। जब ये पककर तेल छोड़ने लगे तो इसमे सूखे मसाले मिलाएं। सबसे पहले हल्दी पाउडर डालें। फिर लाल मिर्च पाउडर और साथ में गरम मसाला भी डाल दें। फिर तीन से चार मिनट तक इन सबको भूनें। फिर गैस की आंच धीमी कर इसमे फ्रेश क्रीम डालें। साथ में ग्रेट किया हुआ चीज भी डालें। सब चीजों को मिलाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। सब मसालों और मिश्रण को अच्छी तरीके से मिला लें। अब इसमें फ्राई किए हुए अंडे डालें। साथ में हरी धनिया की पत्ती और एक हरी मिर्च को सजाएं। तैयार है एग चीज मसाला, इसे रोटी या परांठे के साथ गर्मागर्म सर्व करें। चीज एग मसाला बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता। साथ ही ये काफी कम मेहनत में बनकर तैयार हो जाता है।