ब्रेकिंग
बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ... हरदा की मातृ शक्ति द्वारा भव्य भारत भक्ति यात्रा निकाली जलाधारी मंदिर में मूर्तियां खंडित, असामाजिक तत्वों ने की थी तोड़फोड़,पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट हिं... हरदा: ग्रामीणों की समस्याओं का अब उनके ‘गांव की चौपाल’ में ही होगा निराकरण: कलेक्टर श्री जैन वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई: याचिकाकर्ता के वकीलों ने धारा 3 डी पर उठाए स... आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई...

पटरी से उतरे खाली मालगाड़ी के पहिए, 30 मिनट तक बंद रहा नई दिल्ली-चेन्नई रेल मार्ग का एक ट्रैक

मकड़ाई समाचार भोपाल। नई दिल्ली -चेन्नई रेल मार्ग पर सोमवार भोपाल रेलवे स्टेशन के पास दोपहर करीब 1:30 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह मालगाड़ी खाली थी और इसका एक वैगन ही पटरी से उतरा था। यह भोपाल से इटारसी की ओर जा रही थी और घटना भोपाल रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच भारत टाकीज ब्रिज के नजदीक हुई। इसकी वजह से 30 मिनट कतक नई दिल्ली- चेन्नई रेल मार्ग के एक ट्रैक पर रेल आवागमन बंद रहा। रेलवे ने मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है जो मालगाड़ी के पटरी से उतरने के हर पहलुओं की जांच करेगा।

भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सूबेदार ने बताया कि मालगाड़ी की जिस वैगन के पहिए पटरी से उतरे थे वह इंजन से काफी पीछे की थी उससे लेकर इंजन तक के हिस्से को घटना के तुरंत बाद रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ाया और बाकी के हिस्से को अलग से इंजन लगाकर भोपाल स्टेशन यार्ड की तरफ शिफ्ट कर दिया था। जिस वैगन के पहिए उतरे थे उसे रेलवे की क्रेन मशीन के द्वारा ट्रैक से हटा दिया गया और ट्रैक का तुरंत परीक्षण करने के बाद उसे चालू कर दिया गया है। घटना किन कारणों से हुई इसको लेकर अभी जांच होने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि घटना की कई वजह हो सकती है। ट्रैक को कम समय में खाली कर दिया था इसलिए इस रेलमार्ग पर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई।

- Install Android App -

घटना की ये हो सकती है यह संभावित वजह

– जिस वैगन के पहिए पटरी से उतरे उस वैगन में कोई तकनीकी खराबी या कमियां हो सकती है जिसकी वजह से वह पटरी से उतर गए।

– इस तरह की घटनाएं रेलवे के ट्रैक में खामियों के कारण भी होती है लेकिन मालगाड़ी का बड़ा हिस्सा उस ट्रैक से गुजर चुका था। यहां तक की भारी इंजन भी पार हो चुका था उसके बाद घटना हुई है। तब भी ट्रैक की जांच हर पहलू पर की गई है।