ब्रेकिंग
हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप

बीजेपी के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता की कार में भिड़ंत, गाड़ी के उड़े परखच्चे …

टक्कर में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता को चोट भी आई

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मंगलवार को कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक की कार में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता को चोट भी आई है। हालाकि दोनों पक्ष ने घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की है। घटना शाम की बताई जा रही है।

- Install Android App -

दरअसल कांग्रेस नेता और प्रदेश महामंत्री विजय वर्मा अपने साथियों के साथ रीवा जा रहे थे। उनकी कार केंदा स्थित बंजारी मंदिर के पास पहुंची ही थी कि सामने से पूर्व विधायक रामदयाल उइके की कार बिलासपुर की ओर आ रही थी। घाटी की ढलान पर पूर्व विधायक का ड्राइवर गाड़ी संभाल नहीं पाया। उसने सड़क की दूसरी ओर जाते हुए कांग्रेस नेता की कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। दोनों कार में सवार लोगों को चोटें आई हैं।

दूसरी कार से गए उइके

घटना की सूचना पर केंदा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। दूसरी कार की व्यवस्था कर पूर्व विधायक बिलासपुर पहुंचे। वहीं, कांग्रेस नेता भी देर रात तक अपना कार्यक्रम निरस्त कर चकरभाठा लौट आए। दोनों पक्ष ने घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की है।

 

उपनयन संस्कार में जा रहे थे रीवा

विजय वर्मा ने बताया कि रीवा में उनके परिचित के घर उपनयन संस्कार था। इसमें शामिल होने के लिए वे साथियों के साथ रीवा जा रहे थे। दुर्घटना से पहले उनकी कार सड़क से उतरकर किनारे लगभग खड़ी स्थिति में थी। पूर्व विधायक का ड्राइवर गाड़ी संभाल नहीं पाया। इसके कारण हादसा हो गया। दोनों पक्ष ने आपसी सहमति से घटना की शिकायत नहीं की है। उन्हें मामूली चोटे आई है। इसके अलावा पूर्व विधायक और उनके साथियों को भी मामूली चोटे आई है।