ब्रेकिंग
इंदौर-बैतूल हाईवे पर कालीसिंध में गिरी कार,  हादसे मे दो की मौत और दो घायलों को किया इंदौर रेफर सीहोर:समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूप से लाया जा रहा मूंग जब्त हरदा: राजपूत छात्रावास के अंदर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया , पुलिस वालो ने , समाज ने सीएम से मा... हरदा बिग न्यूज: जिले में धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छो... आज से सीएम डॉ. मोहन यादव 7 दिवसीय विदेश यात्रा पर होगे रवाना नीमखेड़ा में मूंग खरीदी केंद्र की मांग, किसानों का अनुठा (अर्धनग्न) प्रदर्शन और चक्काजाम मूंग खरीदी नहीं होने से आक्रोशित थे किसान ,तीन अलग-अलग स्थानों पर किया चक्काजाम, वाहनों की लंबी कतार... अंतर्राष्ट्रीय सन्त सम्मान से सम्मानित हुए स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि, ( भारत और नेपाल को हिन्दू... करणी सेना के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अन्यायपूर्ण एवं अत्यंत निंदा जनक :- हरदा विधायक डॉ...

अब घर बैठ कर सकते हैं बैंक खाते को आधार से लिंक, शुरू हुई नई सर्विस, देखें पूरी जानकारी

बैंक खाता हर नागरिक के लिए जरूरी हो गया है। लगभग देश की हर व्यक्ति के पास अपना स्वयं का बैंक खाता मौजूद है। ऐसे में बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया है, परंतु बैंक खाताधारक व्यक्ति को सबसे ज्यादा समस्या का सामना अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने में करना पड़ता है। इसी समस्या के समाधान हेतु विभिन्न प्रकार की बैंक ने अपने ग्राहकों को घर बैठे आधार कार्ड लिंक करने की सुविधा प्रदान की है। आज इस आर्टिकल में आपके घर बैठे आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।

विभिन्न बैंक अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर अलग-अलग सुविधा प्रदान करने हेतु सर्विस लेकर आती है। ऐसे में ग्राहकों के लिए घर बैठे आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करने की सुविधा बहुत ज्यादा चर्चित है। इस सुविधा के माध्यम से ग्राहकों को अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने के लिए बैंक शाखा जाने की आवश्यकता नहीं लगेगी। अब आप घर बैठे आसान प्रक्रिया के माध्यम से अपने बैंक खाते में आधार कार्ड को लिंक कर सकेंगे।

आधार लिंक क्यों है जरूरी?

आज के युग में जहां बैंकिंग सेवाएं हर नागरिक तक पहुंच रही है, वहीं धोखाधड़ी जैसी घटनाएं भी बैंक खाताधारक व्यक्ति के साथ आए दिन होती रहती है। बैंक द्वारा ग्राहक की सुरक्षा से जुड़े कदम उठाए जाते हैं। आज हम आधार कार्ड के माध्यम से विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। एक बैंक खाता धारक अपने आधार के माध्यम से आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम ( AEPS ) के जरिए पैसे की निकासी एवं नगद जमा जैसे कार्य को कर सकते है। व्यक्ति की सुरक्षा एवं खाताधारक को धोखाधड़ी से बचाने के लिए बैंक द्वारा खाताधारक की केवाईसी प्रक्रिया अनिवार्य की गई है। अधिकतर बैंक यह सुविधा बैंक शाखा में जाकर प्रदान कर रही है, तो वहीं कुछ बैंकों ने इस सुविधा को ऑनलाइन शुरू कर दिया है।

इन बैंकों ने शुरू की घर बैठे आधार लिंक की सुविधा –

- Install Android App -

आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने की सुविधा फिलहाल देशभर की समस्त बैंक शाखा द्वारा प्रदान नहीं किया जा रहा है। इस सुविधा को पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक एवं इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा प्रदान किया जा रहा है। बताई गई इन बैंक के ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं।

ऐसे करें घर बैठे आधार कार्ड लिंक –

दोस्तों अगर आप यूनियन बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक या फिर इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहक है, तो आप इन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उपलब्ध केवाईसी वाले विकल्प के माध्यम से घर बैठे अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ सकते हैं। आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने के लिए आपको अपना आधार नंबर एवं बैंक खाता क्रमांक और आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल की आवश्यकता लगेगी। इस प्रकार आप आसान तरीके से बिना बैंक शाखा जाए घर बैठे अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कर सकेंगे। भविष्य में अन्य बैंक द्वारा भी अपने ग्राहकों को इस प्रकार की सुविधा प्रदान की जा सकती है। जिससे ग्राहकों का समय बचेगा।

______________

यह भी पढ़े –