हंडिया : नर्मदा नदी के पुल से बुजुर्ग महिला ने किया कूदने का प्रयास,। दो युवकों ने रोका , पुलिस को दी सूचना
हंडिया।हंडिया में नर्मदा नदी के पुल से एक बुजुर्ग महिला ने गुरुवार को पुल से नीचे कूदने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उसे कूदने से पहले ही रोक लिया।प्रधान आरक्षक दीपक जाट ने बताया कि कुसुम बाई पति जयनारायण राजपूत ग्राम पोखरनी थाना टिमरनी की रहने वाली है। इंदौर में उसके बेटे अजब सिंह के पास रहती थी। लेकिन किसी बात से दुखी होकर हंडिया में नर्मदा नदी के पुल पर आ गई थी।और पुल की रेलिंग के पास खड़े होकर कूदने की कोशिश कर रही थी। तभी वहां मौजूद गणेश काकोड़िया और दीपक निवासी खेड़ा ने उसे रोक लिया और पुलिस को सूचना दी।घटना की जानकारी लगते ही प्रधान आरक्षक दीपक जाट,आरक्षक नितेश कुशवाह और ड्राइवर सतीश मीणा तुरंत मौके पर पहुंचे और महिला को थाने लेकर आए।और परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी।तथा परिजनों के सुपुर्द किया।