MP News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से शालिग्राम गर्ग ने जीतू तिवारी को दे डाली धमकी । परिवार पहुंचा थाने सुरक्षा की मांग की!
छतरपुर : बीते कल बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई सालीग राम और उसके साथियों ने जीतू तिवारी के घर जाकर उसकी मां मुन्नी तिवारी और परिवार के ऊपर डंडे से मारपीट कर लहू लुहान कर दिया था। उसके बाद मारपीट का एक विडियो भी तेजी से वायरल हुआ। मारपीट के मामले में फरियादी मुन्नी तिवारी की शिकायत पर बमीठा थाने में शालिग्राम गर्ग, मंजीत सिंह, कुलदीप पर केस दर्ज कर लिया गया |
आज फिर सोशल मिडिया पर एक पोस्ट से फैली सनसनी। मारपीट की घटना के बाद आज फिर सालिग्राम गर्ग ने एक पोस्ट पर कमेन्टस किया। जिसके बाद बवाल मच गया। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से शालिग्राम गर्ग ने जीतू तिवारी को दे डाली धमकी। डर के मारे जीतू तिवारी एवं उसका परिवार एक बार फिर बमीठा थाने पहुंचा। और सुरक्षा की मांग की।