Harda News: ‘पानी में जहर मिलाने की आशंका’ नपा सीएमओ खिरकिया ने जनप्रतिनिधियों -पार्षदगणों पर लगाए गंभीर आरोप, थाने में की शिकायत, इधर हरदा नपा नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर को की शिकायत
हरदा : खिरकिया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने पानी मे जहर मिलाने की आशंका व्यक्त करते हुए छिपावड थाना में एक शिकायती आवेदन दिया है। जिसमे जनप्रतिनिधि, पार्षदगणों पर पानी में विषैला पदार्थ मिलाने की आशंका जताते हुए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर औचक निरीक्षण कर रात्रि में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश कर जल प्रदाय व्यवस्था भंग करने की बात शिकायत पत्र में कही है। इधर, अमर रोचलानी नेता प्रतिपक्ष हरदा ने कलेक्टर हरदा को लिखे पत्र में मामले की जांच की मांग की है। रोचलानी ने सीएमओ खिरकिया से नामजद रिपोर्ट करने की मांग की है। जनप्रतिनिधि व पार्षदगण अपने वार्ड व क्षेत्र की जनता के पेयजल में आखिर क्यों और किस तरह जहर मिला सकते हैं इस सवाल का जवाब सीएमओ खिरकिया को जनता को देना चाहिए।
प्रति
श्रीमान कलेक्टर महोदय हरदा
मध्यप्रदेशविषय: खिरकिया नगर पालिका CMO द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं पार्षदगणों पर पानी में जहर घोलने की आशंका की शिकायत थाने में की ।
महोदय जी,
विषय अंतर्गत लेख है कि खिरकिया सीएमओ राकेश मिश्रा ने दिनांक 30- 5- 2024 को छीपाबड़ थाने में शिकायती पत्र देकर पार्षद और जनप्रतिनिधियों पर शंका व्यक्त करते हुए आरोप लगाया है कि यह लोग द्वेष भावना, षड्यंत्र करके वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में विषैला पदार्थ डाल सकते हैं |श्रीमान जी से निवेदन है कि एक प्रशासनिक और जिम्मेदार अधिकारी सीएमओ राकेश मिश्रा द्वारा इस तरह का गंभीर आरोप लगाने से न केवल एक और जनप्रतिनिधियों/ पार्षदों की जनता के बीच छवि धूमिल हुई है और अविश्वास उत्पन्न हुआ है बल्कि सीएमओ की शिकायत के सार्वजनिक होने के बाद जनता में भी चिंता और डर उत्पन्न हुआ है | इसलिए इसकी जांच होना अति आवश्यक है नगर पालिका सीएमओ द्वारा जो शिकायत थाने में और वरिष्ठ अधिकारियों को की गई है इसमें कितनी सच्चाई है और सीएमओ द्वारा जो आरोप लगाए गए उनके पास क्या सबूत है अगर सबूत है तो संबंधित जनप्रतिनिधि /पार्षद पर नामजद एफआईआर किया जाना चाहिए अन्यथा भ्रम उत्पन्न करने एवं जनप्रतिनिधियों/ पार्षदों की छवि धूमिल करने नगर परिषद की सभी धूमिल करने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा पर नामजद एफआईआर दर्ज की जाना चाहिए
अतः श्रीमान महोदय जी से निवेदन है कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए अन्यथा जिले के हम सभी पार्षदों और जनप्रतिनिधि यो को सड़क पर उतरकर नगर पालिका सीएमओ का विरोध प्रदर्शन करने पर बाध्य होना पड़ेगा
आवेदक
अमर रोचलानी
नेता प्रतिपक्ष नपा हरदासीएमओ खिरकिया ने थाने में दिया शिकायती आवेदन पत्र।
कार्यालय नगर परिषद खिरकिया जिला हरदा (म.प्र.)
Email cmokhirktra@mpurban.gov.inप्रति
थाना प्रभारी
थाना छीपाबड
जिला हरदा (म.प्र.)विषयः फिल्टर प्लांट छीपाबड पर सरकारी कार्य में अन्य व्यक्तियों द्वारा बाधा डालने बाबत्।
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि प्राप्त जानकारी अनुसार नगर परिषद स्वामित्व के छीपाबड स्थित वाटर ट्रिटमेंट प्लांट में कुछ जनप्रतिनिधियों / पार्षदगण छीपाबड तथा अन्य लोगो द्वारा रात्रि में प्लांट से हो रही शहरी की जलप्रदाय व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है। एवं प्लांट पर स्थित कर्मचारीयों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा कर शहर की जलप्रदाय व्यवस्था को भंग किया जा रहा है। चूंकि उक्त वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अति संवेदनशील स्थान एवं महत्वपूर्ण स्थान है । जिसमें बगैर अनुमति प्रवेश वर्जित रहता हैं। किसी भी व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत रूप से उक्त स्थल पर प्रवेश करने से स्थान में प्रवेश से गंभीर परिणाम हो सकते हैं। जलप्रदाय स्थल पर विद्वेष की भावना एवं षडयंत्र पूर्वक विषैला पदार्थ डाला जा सकता है। अतः उक्त वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर रात्रि के समय अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश एवं जमाबडे को बंद कराये जाने का कष्ट कर औचक निरीक्षण करे एवं स्थल पर अनाधिकृत व्यक्तियों के पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सूचना सादर प्रेषित।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
नगर परिषद खिरकिया