मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बालाघाट। बच्चों का जरा सा ध्यान चूक जाए तो वे खेलने के दौरान ऐसा कुछ कर लेते है कि उनकी ही जान पर बन आती है। परिजन फिर उन्हे लेकर अस्पताल की दौड़ पड़ते है। जिले के भरवेली के ग्राम भानपुर खेल के दौरान बच्चों ने रतनजोत के फल खा लिए बाद मे जब उल्टी होने लगी तो परिजनों ने उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार किया जा रहा है।
भानपुर गांव के बच्चे नाले किनारेर् इंट भट्टा के पास खेल रहे थे। इसी दौरान वही पर लगे रतनजोत के पेड़ से फल तोड़कर खा लिए। खेलने के बाद जब बच्चें घर लौटे तो उन्हे उल्टियां होने लगी जब परिजनों ने पूछ कुछ खाया तो नही उन्होने बताया कि रतनजोत के फल खाए थे। परेशान परिजन तत्काल बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उनका उपचार किया जा रहा है। अस्पताल में आदर्श पिता दुर्योधन नान्हे 13 वर्ष, आदेश पिता महेश धवरे 12 वर्ष, पीयूष पिता नंदकिशोर डोंगरे 12 वर्ष, आराधना डोंगरे 5 वर्ष सभी निवासी भानपुर, नितिन पिता कमलेश खाण्डेकर 9 वर्ष निवासी केरा थाना वारासिवनी का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा हैं।