ब्रेकिंग
हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन...

Bhopal News : शातिर चोर पुरानी बाइक के लाक तोड़कर चोरी करता था, पुलिस ने एक दर्जन बाइक बरामद की

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : शहर में हो रही लगातार बाईक चोरी की घटना ने पुलिस की नींद हराम कर रखी थी। पुलिस अपराधी की पतारसी के लिए करीब घटना स्थल के करीब 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज जंाच करने पर एक युवक पर संदेह हुआ जो हर जगह पर नजर आ रहा था। निशातपुरा पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक रहीस यादव को हिरासत में लिया और पूछताछ की।

बाइक चलाने के शौक के कारण करता था चोरी –

युवक ने बताया कि उसे बाइक चलाने का शौक है। इसी के लिए वह बाईक चोरी करता है। उसके कब्जे से 1दर्जन बाइक मिली। युवक ने बताया कि वह सुनसान व पार्किग स्थल से बाइक चोरी करता था जिनके लाक पुराने या घिस जाते है। जब तक बाईक में पेट्रोल रहता था तब तक वाहन को चलाता इसके बाद वाहन को सुनसान स्थान पर छोड देता था।

पुलिस ने 12 बाइक बरामद की –

- Install Android App -

निशातपुरा थाना पुलिस ने बताया कि आठ मार्च को वी मार्ट के सामने से संजीव नगर निवासी संजय शर्मा की बाइक चोरी चली गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक लेकर भागने वाले आरोपी के लगभग 50 स्थानों से फुटेज निकाले गए। उनसे मिले हुलिए के आधार पर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास शेड में रहने वाले 32 वर्षीय रहीस यादव का हिरासत में लिया गया। वह दतिया जिले के सतलौन गांव का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बाइक चोरी की बात कबूल की हैं उसकनी निशानदेही पर पुलिस ने 12 बाइक बरामद की है।

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –