Bhopal Breking News : शाम होते ही सरकारी आफिस में छलकते जाम पेे जाम , महिला सहकर्मियों के सामने भी नही हिचकते

|सरकारी आफिस में शराबखोरी  कस्बों, शहरों और यहां तक कि जिला मुख्यालयों में भी अधिकारी कर्मचारी ऑफिस में ही खुलकर शराब पीते हैं। अब राजधानी  में भी ऐसी पार्टी होने लगी है  तब लोगों ने वीडियो बनाकर शिकायत  कर दी। विभाग अफसर ने शराबखोर कर्मचारी को निलंबित कर दिया।

मकड़ाई एक्सप्रेेस 24  भोपाल |मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां फूड एंड ड्रग मुख्यालय में कर्मचारी शराब पीते हुए पकड़े गए हैं। इतना ही नहीं उनके साथ बाहर लोग भी शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

- Install Android App -

शराब पार्टी  खाद्य एवं औषधि प्रशासन के मुख्यालय में हुआ। ईदगाह हिल्स स्थित यह ऑफिस रोज रात होते ही मयखाना बन जाता है। यहां तक कि ऑफिस की महिलाओं को भी रात में रोका जाता है और कर्मचारी व साथी उन्हीं के सामने पीना शुरु कर देते हैं।ऑफिस में होनेवाली शराब पार्टी का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस समय का यह वीडियो है उस समय यहां के लैब में महिला कर्मचारी सैंपलों की जांच कर रही थीं। महिला कर्मचारियों को जब शोर सुनाई दिया तो वो सहम गई और लैब का दरवाजा बंद कर लिया।

इसके साथ ही एक लड़की ने विभाग में पदस्थ पुलिसकर्मी को सूचना दी। इधर घटना का वीडियो वायरल हो गया जिससे विभाग की काफी किरकिरी हो गई। हरकत में आए अफसरों ने इस मामले में तकनीकी सहायक लखन मदनेकर को निलंबित कर दिया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त नियंत्रक माया अवस्थी ने तकनीकी सहायक मदनेकर को निलंबित किया है।