मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। मप्र के किसानों के लिए बहुत बड़ी खबर सामनें आ रही है। प्रदेश सरकार द्वारा गेंहू खरीदी की 31 मई को आगे बढ़ाया गया है। सरकार ने किसानों के लिए समर्थन मूल्य पर होने वाली गेंहू खरीदी की तारीख 31 मई बढ़ाकर 25 जून कर दी है। किसानों को मौसम में भीषण गर्मी जूझते हुए मंडी में लंबी लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता हैं| तारीख के आगे बढ़ाने से किसानों को और अधिक समय मिल गया है। अब 25 जून तक किसानों से गेहूं की खरीदी की जाएगी।
सीएम ने बैठक में दिए निर्देश
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय मंे कार्यो की समीक्षा की बैठक ली थी जिसमें उन्होने अधिकारियों से चर्चा की किसानों की समस्याओ के बारे में पूछताछ की इसके बाद उन्होने समर्थन मूल्य पर खरीदी की तारीख को 31 मई से 25 जून तक कर दी है। मध्य प्रदेश में 15 मार्च से गेहूं उपार्जन का काम चल रहा है इसी को लेकर गेहूं खरीदी की तारीख को आगे बढ़ाया गया है।इसके अलावा आगामी मौसम को देखते हुए सीएम ने गेंहू भंडारण की व्यवस्था पर अधिकारियों से बात कर आवश्यक निर्देश दिए है।
सीएम को लापरवाही बर्दाश्त नही
सीएम मोहन यादव द्वारा दिए निर्देशों का पालन करना आवश्यक है, किसी प्रकार की लापरवाही पसंद नही हैं। प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों को किसी प्रकार से कोई परेशानी नही होनी चाहिए। संभवतः हर प्रकार से किसानों की मदद होनी चाहिए।