मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। राजनीतिक की सियासत का कोई ठौर नही है यहां पर नेता पल पल में अपना बयान बदलते है तो पल ही पल में पार्टी ऐसा लगता हैं कि राजनीति में खासी उठा पटक तो मप्र में देखने को मिल रही हैं जब से पूर्व सीएम कमलनाथ का भाजपा ज्वाईन करने की अटकलें चली थी तब ही से मप्र कांग्रेस के कई नेता लगातार पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे है।
इसी क्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने सीएम डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। जानकारी के अनुसार लालचंद गुप्ता ने सीधी जिले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सभा के दौरान अपने 150 समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली।