भोपाल : मध्यप्रदेश के भिंड जिले में दीवार गिरने से 5 और 6 साल की बच्चियों की मौत हो गई। 10 साल के बच्चे को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जिले के मौ थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव भंडारा चल रहा था। शाम 7.30 बजे इमरान की बेटी अनीफिया (5), लालसिंह परिहार की बेटी निकिता (6) और रविंद्र मिर्धा का बेटा रोहित (10) भंडारे में जा रहे थे। तभी रास्ते में इशाक खान के कच्चे घर की दीवार भरभराकर बच्चों पर गिर गई। ग्रामीणों ने जब दीवार गिरते देखा तो गांव के लोग इकठ्ठे हो गए। ग्रामीणों ने परिजनों ने बच्चों को मलबे से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दो मासूम बच्चियों की मौत हो चुकी थी। रोहित को स्थानीय अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर मौ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। रात में ही दोनों बच्चियों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिए गए।
ब्रेकिंग