ब्रेकिंग
चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई ।

MP News: सीएम मोहन यादव शुरू करेंगे लाडली बहना योजना का तीसरा चरण, देखे पूरी जानकारी

मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा महिलाओं के लिए संचारित की जा रही लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को शुरू किया जाएगा। इस संबंध में निकलकर आ रही जानकारी आज के आर्टिकल में आपको प्रदान की जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा अब तक लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को शुरू किया जा सकता है। राज्य की कौन सी महिलाएं योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा कर सकेंगी। सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आज के आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़िएगा।

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के उद्देश्य से लाडली बहना योजना को शुरू किया गया था। इस योजना की शुरुआत प्रदेश सरकार द्वारा मार्च 2023 में की गई योजना में महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा किए गए, इस योजना का लक्ष्य राज्य की महिलाओं को हर महीने ₹3000 प्रदान करना है। योजना में करीब राज्य की 1.29 करोड़ महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की शुरुआत में महिलाओं के बैंक खाते में ₹1000 की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान किया जा रहा था, परंतु 27 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना में प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में वृद्धि कर 1250 रुपए कर दिया गया। तब से अब तक सभी लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में मध्य प्रदेश सरकार हर महीने 1250 की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान कर रही है। यह कैसा महिलाओं को डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से बैंक का खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है।

- Install Android App -

लाडली बहजा योजना के तहत राज्य के करीब 1.29 करोड़ महिलाओं को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 12 किस्तों का सफलतापूर्वक भुगतान किया जा चुका है। अब इस योजना में लाभार्थी महिला सरकार द्वारा ट्रांसफर की जाने वाली अगली किस्त का इंतजार कर रही हैं। इसी बीच प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को जारी करने को लेकर भी बड़ा अपडेट जारी किया गया है। इसकी जानकारी आगे प्रदान की जा रही है।

इस दिन शुरू होगा तीसरा चरण –

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य की महिलाओं को लाडली बहना योजना में शामिल करने के लिए तीसरे चरण को शुरू करने का ऐलान किया गया था, परंतु पहले विधानसभा चुनाव और अब देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के चलते सरकार द्वारा तीसरे चरण को शुरू नहीं किया जा सका। वर्तमान में चल रहे लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 04 जून को घोषित हो जाएगा। इसी के साथ देश में लगी आदर्श आचार संहिता भी हट जाएगी, इसके बाद मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लाडली बहना योजना की अगली किस्त जारी करने के साथ ही तीसरे चरण को शुरू करने के निर्देश भी दिए जा सकते हैं। जैसे ही तीसरा चरण शुरू होगा राज्य की सभी वंचित महिलाएं अपना आवेदन फार्म जमा कर सकेंगी।