जबलपुर : एमआर फोर रोड पर अखबार बांटकर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक बुरी तरह से घायल हो गया। अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही एक अन्य घटना में ईंट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण एक बुजुर्ग ट्रक के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक सतपुला अस्पताल के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे एक बुजुर्ग पर पलटा। घमापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अख़बार वितरित करके घर जा रहे थे राहुल –
राहुल कुशवाहा पिता बाबूलाल पटेल शुक्रवार को अख़बार वितरित करके घर जा रहे थे। उखरी से एमआर फोर रोड पर दरियानी कोचिंग के पास पीछे से तेजगति से आ रही एक सफ़ेद कार ने पीछे से टक्कर मार दी। कार टक्कर मारकर कछपुरा ब्रिज की तरफ निकल गई। हादसे में राहुल छिटक कर दूर सर के बल जा गिरा और तुरंत ही बेहोश हो गया।