BIG Breking NEWS : दिल्ली में खालिस्तान समर्थक सक्रिय , मेट्रो स्टेशनों पर लिखे नारे साजिश की आशंका , एक्शन में पुलिस
9-10 सितंबर को दिल्ली में होगी जी-20 समिट सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुख हिस्सा लेंगे | देश विरोधी विरोधी संगठन भी सक्रिय हो रहे जो इस दौरान बड़ी घटना को अंजाम देकर देश को बदनाम करने की सजिश रच रहे है।इसी आशंका के चलते सुरक्षा ऐजेंसियां पूर्णतः सतर्क है।
दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट (G20 Summit) की तैयारियों के बीच कुछ मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं। पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है।शिवाजी पार्क से लेकर पंजाबी बाग तक के दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक सक्रिय हैं। पुलिस के अनुसार, ‘5 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर अज्ञात लोगों ने ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान और खालिस्तान जिंदाबाद’ लिखा है। पुलिस इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है|
दिल्ली में 5 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों की दीवार पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे जाने के मामले में धारा 153 ए और धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है।- राम गोपाल नाइक, डीसीपी मेट्रो
20 समिट को लेकर पीएम मोदी भी कह चुके हैं ये- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जी-20 समिट को लेकर कह चुके हैं कि यह आयोजन भारत के लिए बहुत अहम है। चूंकि आयोजन दिल्ली में हो रहा है, इसलिए विदेशी मेहमानों के सामने देश की छवि कैसी होगी, यह दिल्ली वालों पर ही निर्भर है। बी-20 समिट को संबोधित करते हुए रविवार को पीएम मोदी ने कहा, सितम्बर में होने जा रही G-20 Summit के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। G-20 Summit के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी। अविश्वास के माहौल में, जो देश, पूरी संवेदनशीलता के साथ, विनम्रता के साथ, विश्वास का झंडा लेकर आपके सामने खड़ा है – वो है भारत।
देश में माहौल बिगाड़ने वाली ताकते सक्रिय है इसी आशंका को लेकर सुरक्षा ऐजेसिंया हर दृष्टिकोण जांच कर रही है कही कोई चूक न हो जाए। इसके लिए हमारे देश आमजन को भी देश की छवि विदेशी मेहमानों के सामने बेहतर और सुरक्षित दिखे इस बात का ध्यान रखना चाहिए और किसी भी राजनैतिक दल व पार्टी को अपने निजी स्वार्थ के चलते या सत्ता हासिल करने के नजरिए से किसी प्रकार उल्टा सीधा आरोप प्रत्यारोप नही देना चाहिए। भारत की छवि पूरी दुनिया में अच्छी और सुरक्षित दिखना चाहिए।