ब्रेकिंग
ओवल टेस्ट : भारत के पलटवार से इंग्लैंड हैरान, 52 रन की लीड Aaj ka rashifal: आज दिनांक 02 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हिन्दू राष्ट्र हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है - स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि महाराज, महाराष्ट्र के प... मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस के दो कोच कानपुर के पास पटरी से उतरे सडक़ हादसे में एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत दहेज प्रताड़ना से तंग आकर बहु ने की थी आत्महत्या, इंदौर पुलिस उपायुक्त ने फरार पति सहित सास ससुर तीन... रहटगांव। नवागत थाना प्रभारी मनोज दुबे को मिली बड़ी सफलता , 11 साल से फरार चले रहे वारंटियो को भी धर ... यूनियन कार्बाइड के कचरे की राख भी सिरदर्द, विनिष्टिकरण प्रक्रिया से हाई कोर्ट असंतुष्ट पीएम किसान की 20वीं किस्त 2 अगस्त को होगी जारी मध्य प्रदेश के बस स्टॉप हो रहे स्मार्ट

BIG News : नर्मदा के दोनों ओर तीन सौ मीटर के दायरे में सर्वे को लेकर लोगो में भय

मकड़ाई एक्सप्रेस24 भोपाल। प्रदेश के डिंडोरी जिले में मां नर्मदा के दोनो किनारों पर 300 मीटर के दायरे में सर्वे शुरु हो रहा है। इसके लिए राजस्व,वन विभाग और  शहरी नगर परिषद का अमला शामिल होगा। जानकारी के अनुसार शासन स्तर से मिले निर्देशों के बाद जिले में सर्वे की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। जो लोकसभा चुनाव तक धीमी रहेगी और 19 अप्रैल को मतदान के बाद इसमें और तेजी आएगी।

लोगो में कई तरह की अफवाहें

- Install Android App -

सर्वे को लेकर लोगो में कई तरह से चर्चाए हो रही है तो कुछ स्थानों पर रहवासी क्षेत्रो के लोगो मे भय है कि सरकार कहीं हमे यहां से हटने को न कह दे। इधर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि सर्वे के निर्देश मिलने के बाद प्रदेश स्तर से वीडियो कांफ्रेंसिंग में चर्चा भी हो चुकी है। यह सर्वे जिले भर में होना है जहां से मां नर्मदा गुजरी हैं।

तीन सौ मीटर के दायरे सर्वे से लोगो में भय

नर्मदा नदी के दोनो ओर 300 मीटर के दायरे में सर्वे होना है। अभी हम माने अमरकंटक के पास से डिंडोरी जिले की सीमा लगती जो मंडला जिले तक है। इधर लोगो का कहना है कि यह सर्वे प्रदेश के सभी जिलो में होना है। जहां जहां से नर्मदा गुजरी है। अब सर्वे टीम को नर्मदा नदी के दोनो ओर 300 मीटर के दायरे में क्या क्या आ रहा हैं यह सर्वे करना है। किनके मकान बने हैं, कितनी सीमा में बने हैं।

सर्वे टीम  को  जानकारी एकत्रित करना है
सर्वे टीम में सरकारी अमले को शामिल किया गया है। जिन्हे यह पता करना हैं कि तीन सौ मीटर के दायरे कितनी सरकारी और निजी जमीन है। निजी जमीन पर किनका कब्जा हैं और किस प्रकार का निर्माण है। इसकी पूरी जानकारी एकत्रित करना है। इस सर्वे टीम में राजस्व,नगर परिषद ग्राम पचायत का अमला शामिल किया गया है। अधिकारियों का कहना है,कि प्रदेश स्तर से निर्देश मिले थें सर्वे कराना है  मई तक रिर्पोट भेजनी है।