ब्रेकिंग
Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी स्ट्राइक, पाकिस्तान अब होगा मोहताज पानी ... खिरकिया: मंदिर को भी नहीं छोड़ा कलयुग के लालची सौदागरों ने ! बुजुर्ग महिला द्वारा किया दान मंदिर स्थ... हंडिया: ग्राम पंचायत हंडिया में गंदगी से परेशान ग्रामीण,भ्रष्टाचार की भेट चढ़े नाडेप!। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया: पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदू भाइयों की निर्मम हत्या का हंडिया में विरोध, सर्व समाज ने फ... प्रेमिका ने लिव-इन पार्टनर का घोटा गला! फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार फिर प्रेमी की हत्या  हरदा: भाजपा पार्षदों की क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस को चौंकाने वाली जीत — बहुमत में होते हुए भी भाजपा क... वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा!  सैनिक कल्याण के लिए "झंडा निधि" में लक्ष्य से दो गुनी राशि जमा करने पर हरदा कलेक्टर श्री जैन हुए सम्... खाचरौद शीतला माता मंदिर में अज्ञात ने पढ़ी नमाज! हिन्दू संगठनो ने जताया एतराज और थाने में की शिकायत

Big News: हेड कांस्टेबल ने खाकी को किया दागदार, खाकी पहनकर पावर ऐसा दिखाया, हवलदार के बेटे ने युवक को पीटा पेशाब पिलाई, थूक कर चटवाया, कनपटी के पास गोली भी मारी, जाने कहा का है पूरा मामला

कानपुर : यूपी में गुंडे बदमाश दबंग लोगो को ऐसी शर्मनाक हरकत करने के कई मामले सामने आए थे। लेकिन कोई रक्षक इतना भक्षक बन जायेगा यह कभी किसी ने सोचा भी नही होगा। खाकी पहनकर एक हवलदार इतने पावर में आ गए। उन्होंने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी। बेटे ने एक युवक से किसी बात पर मारपीट की उसके बाद हवलदार बाप ने भी पिटाई की। लात घुसो गाली से पेट नही भरा तो। उस युवक को इतना जलील किया की उसे पेशाब पिलाई। धुक तक चटवाया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दस लोगो पर एफआईआर दर्ज की आरोपी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है।

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार –

गुबा गार्डेन राधापुरम कल्याणपुर निवासी आयुष द्विवेदी प्राइवेट नौकरी करता है। उसने बताया कि आठ जनवरी को उसे दिव्यांशी पांडेय नाम की इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज आया। उसने मिलने के लिए दूधवाले बंगले के पीछे बुलाया। आयुष के मुताबिक वह दोस्त अभिषेक उर्फ बिट्टू के साथ वहां पहुंचा। उसे देखते ही पहले से खड़ी इनोवा गाड़ी से आए एलआईयू के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव के बेटे हिमांशु उर्फ सनी यादव ने अपने साथियों के साथ घेर लिया। इसके बाद तमंचा दिखाकर आयुष और अभिषेक को गाड़ी में घसीट लिया। बुरी तरह मारते हुए उन्हें कोपरगंज रेलवे पटरी के पास ले गए। वहां पर दोनों को गाड़ी से नीचे उतार लिया। मारपीट की ओर पेशाब पिलाई।

कान से सटाकर फायर झोंका : आयुष के मुताबिक हिमांशु ने कट्टा निकालकर कान से सटाते हुए फायर झोंक दिया। आयुष के कान के बगल से गोली निकल गई। फिर सभी ने एक-एक कर आयुष के साथ अमानवीय – व्यवहार करते हुए उसे पेशाब पीने पर मजबूर किया।

- Install Android App -

हेड कांस्टेबल ने थाने से भागने का प्रयास किया –

देर रात प्रकरण में पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट सीपी के आदेश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हुई। इधर, आयुष पर कार्रवाई कराने के उद्देश्य से धर्मेन्द्र यादव मंगलवार सुबह खुद ही कल्याणपुर थाने पहुंच गया। वहां मौजूद दरोगाओं से उसने कार्रवाई को लेकर जानकारी मांगी तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोपहर में हेड कांस्टेबल ने थाने से भागने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

दस लोगों पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव और उसके बेटे के साथी अमित दुबे और आयुष मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। धर्मेंद्र को निलम्बित कर दिया गया है।

धर्मेंद्र को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। हिमांशु व अन्य की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।
– नीलाब्जा चौधरी
ज्वाइंट सीपी हेड क्वाटर्स व क्राइम