शनिवार को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ 5000 से ज्यादा रॉकेट लांच कर हमला कर दिया। हालांकि जवाबी कार्रवाई इजराइल का गाजा बॉर्डर पर कब्जा,करीब 1200 लड़ाके मारे ,नेतन्याहू बोले. ऐसी कीमत वसूलेंगे कि पीढ़ियां याद रखेंगी | वहीं हमास ने भी धमकी.दी कि हम बंधकों को मार देंगे|फलस्तीनी आतंकी संगठन के खिलाफ निर्णायक युद्ध में इस्राइल ने तीन लाख रिजर्व सैनिक भी उतार दिए। इससे दबाव में आए हमास ने संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नई दिल्ली। इस समय देश दुनिया में कई प्राकृतिक आपदाएं है तो कही मानव द्वारा खुद ही युद्ध की आग में धकेला गया हैं। करीब 600 दिन हो गए है रुस और युक्रेन के युद्ध वहीं गाजा पट्टी में हमास और इजराईल के बीच शनिवार को अचानक युद्ध शुरु हो गया। हमास ने 5000 से ज्यादा राकेट लांच कर गाजा बार्डर पर हमला किया और वहां के लोगो के साथ कब्जा करा वहां की आम जनता का बच्चो पुरुषों का कत्लेआम महिलाओ के अमानवीय व्यवहार के वीडियो वायरल हुए।
इजरायल की तरफ जवाबी कार्रवाई
शनिवार को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ 5000 से ज्यादा रॉकेट लांच कर हमला कर दिया। हालांकि जवाबी कार्रवाई इजराइल का गाजा बॉर्डर पर कब्जा,करीब 1200 लड़ाके मारे | नेतन्याहू बोले. ऐसी कीमत वसूलेंगे कि पीढ़ियां याद रखेंगी | हमास द्वारा इजरायल में किए गए हमले के बाद इजरायल की सेना गाजा पट्टी में लगातार बम बरसा रही है. इजरायली बमबारी ने गाजा पट्टी में भारी तबाही मचाई है.
फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के एक प्रवक्ता ने कहा कि यहूदी राष्ट्र द्वारा लगातार हवाई हमलों के बीच हमास बंधक मुद्दे पर इजरायल के साथ बातचीत नहीं करेगा। मीडिया सूत्रों के मुताबिक हमास की सशस्त्र शाखा अल.कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा के हवाले से कहा ष्यह स्पष्ट है कि गाजा पट्टी के खिलाफ आक्रामकता के मद्देनजर दुश्मन के बंधकों को भी उतना ही खतरा है, जितना हमारे लोगों को है। हम स्पष्ट करते हैंं कि बंधकों के मुद्दे पर आक्रमण स्थिति में हम विचार.विमर्श या बातचीत नहीं करेंगे।
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि हमास ने “वर्षों की योजना और तैयारियों के बाद” 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राइल पर अभूतपूर्व हमला किया। यरूशलेम में अल-अक्सा परिसर का जिक्र करते हुए अबू ओबैदा ने कहा, यह इस्लाम और यहूदी धर्म में सबसे प्रतिष्ठित स्थानों में से एक। “इज़राइल ने पिछले दो वर्षों में सैकड़ों फिलिस्तीनियों को मार डाला और हजारों फिलिस्तीनियों को घायल कर दिया, फिर भी संयुक्त राष्ट्र में उसकी एक सीट है और उसे बच्चों को मारने और घरों को नष्ट करने के लिए अमेरिका से हथियार मिलते हैं।”
हमास ने कहा है कि गाजा में 100 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया है, इनमें उच्च पदस्थ इजरायली सेना के अधिकारी भी शामिल हैं। सोमवार को उसने चेतावनी दी कि अगर इजरायल ने गाजा में बिना किसी चेतावनी के लोगों को निशाना बनाया, तो नागरिक बंधकों को मार दिया जाएगा।
(साभार – इंटरनेट मीडिया)