ब्रेकिंग
होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश दिल्ली सरकार की SC से गुहार... 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक के आदेश पर हो पुनर्विचार कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा : CJI बीआर गवई भारत ने आज ही के दिन 26 साल पहले जीती थी कारगिल जंग मालदीव के लोग कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने से SC का इनकार जम्मू-कश्मीर : लैंड माइन ब्लास्ट में अग्निवीर शहीद

BIG News : नर्मदा के दोनों ओर तीन सौ मीटर के दायरे में सर्वे को लेकर लोगो में भय

मकड़ाई एक्सप्रेस24 भोपाल। प्रदेश के डिंडोरी जिले में मां नर्मदा के दोनो किनारों पर 300 मीटर के दायरे में सर्वे शुरु हो रहा है। इसके लिए राजस्व,वन विभाग और  शहरी नगर परिषद का अमला शामिल होगा। जानकारी के अनुसार शासन स्तर से मिले निर्देशों के बाद जिले में सर्वे की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। जो लोकसभा चुनाव तक धीमी रहेगी और 19 अप्रैल को मतदान के बाद इसमें और तेजी आएगी।

लोगो में कई तरह की अफवाहें

- Install Android App -

सर्वे को लेकर लोगो में कई तरह से चर्चाए हो रही है तो कुछ स्थानों पर रहवासी क्षेत्रो के लोगो मे भय है कि सरकार कहीं हमे यहां से हटने को न कह दे। इधर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया कि सर्वे के निर्देश मिलने के बाद प्रदेश स्तर से वीडियो कांफ्रेंसिंग में चर्चा भी हो चुकी है। यह सर्वे जिले भर में होना है जहां से मां नर्मदा गुजरी हैं।

तीन सौ मीटर के दायरे सर्वे से लोगो में भय

नर्मदा नदी के दोनो ओर 300 मीटर के दायरे में सर्वे होना है। अभी हम माने अमरकंटक के पास से डिंडोरी जिले की सीमा लगती जो मंडला जिले तक है। इधर लोगो का कहना है कि यह सर्वे प्रदेश के सभी जिलो में होना है। जहां जहां से नर्मदा गुजरी है। अब सर्वे टीम को नर्मदा नदी के दोनो ओर 300 मीटर के दायरे में क्या क्या आ रहा हैं यह सर्वे करना है। किनके मकान बने हैं, कितनी सीमा में बने हैं।

सर्वे टीम  को  जानकारी एकत्रित करना है
सर्वे टीम में सरकारी अमले को शामिल किया गया है। जिन्हे यह पता करना हैं कि तीन सौ मीटर के दायरे कितनी सरकारी और निजी जमीन है। निजी जमीन पर किनका कब्जा हैं और किस प्रकार का निर्माण है। इसकी पूरी जानकारी एकत्रित करना है। इस सर्वे टीम में राजस्व,नगर परिषद ग्राम पचायत का अमला शामिल किया गया है। अधिकारियों का कहना है,कि प्रदेश स्तर से निर्देश मिले थें सर्वे कराना है  मई तक रिर्पोट भेजनी है।