मप्र में किसी बडे़ आतंकी हमले की साजिश, एनआईटीम ने खुलासा कर तीन आंतकी पकडे़ भारत में ISIS आतंकी संगठन को विस्तार देना चाहते थे। इसके लिए यह आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर। एनआईए ने मध्यप्रदेश के जबलपुर से कासिफ खान को गिरफ्तार किया है। कासिफ खान का सीधा संबंध आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी आईएसआईएस से पाया गया है। कासिफ खान युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती करने के लिए बरगलता था और इस संगठन का प्रचार और प्रचार भी करता था|
एनआई ने कासिफ खान को जबलपुर के ही सैय्यद मामूर, मोहम्मद आदिल और मोहम्मद शाहिद से पूछताछ में सूबूत और संबंधों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों को भी मई 23 में आईएसआईएस के साथ संबंध होने के कारण गिरफ्तार किया गया था। यह सभी आतंकी मॉडयूल बनाकर देश में आतंक फैलाने का आरोप है।
गौरतलब है कि आईएसआईएस अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूह है।आईएसआईएस आतंकी समूह का यह मॉडयूल 23 मई को एनआईए ने पकड़ा था। यह आरोपी भारत में इस आतंकी संगठन को विस्तार देना चाहते थे। इसके लिए यह सभी आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे।