ब्रेकिंग
हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग ! मालदीव में पीएम मोदी को गले लगाकर मुइज्जू ने किया स्वागत यहां मंदिरों के बाहर मांस की दुकान को लेकर आखिर क्यों नहीं होता विवाद मध्यप्रदेश में एक कलयुगी बेटे को आजीवन कारावास की सजा !  राशनकार्ड धारियो के लिए खुश खबरी !  चावल से ज्यादा मिलेगा गेंहू पढ़िये पूरी खबर राजस्थान : झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई के दबे होने की आशंका थाईलैंड-कंबोडिया 'जंग' दूसरे दिन भी जारी, 14 की मौत

Big News: स्कूल की शिक्षिका द्वारा प्रेम जाल में फंसाकर दसवीं के छात्र का यौन शौषण, धर्म परिवर्तन का दबाव ! FIR दर्ज, कपड़ा व्यापारी का लड़का है छात्र

नई दिल्ली : एक शिक्षिका द्वारा स्कूल छात्र के साथ यौन शोषण किए जाने का एक और मामला कानपुर से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के पिता ने लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है । कि मेरे बेटे पर उसकी स्कूली शिक्षिका द्वारा प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है | साथ ही शिक्षिका मेरे बेटे का यौन शोषण कर रही है | अब पुलिस मामले में जांच कर रही है | शिक्षिका को स्कूल ने नौकरी से निकाल दिया है | मामला कैंट थाना क्षेत्र का है | गंगा घाट में रहने वाले कपड़ा व्यापारी ने कोर्ट में लिखित आवेदन देकर अपनी परेशानी बताई। उन्होंने कोर्ट को बताया कि मेरा बेटा इलाके के प्रतिष्ठित स्कूल में दसवीं का छात्र है। स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षिका ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम के जरिए बेटे से दोस्ती की, इसके बाद उसका यौन शोषण शुरू कर दिया।

पिता का आरोप है कि बेटे को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है।आरोप लगाया गया है कि शिक्षिका द्वारा बेटे से चोटी कटवाने की बात भी कही गई है | शिक्षिका ने बेटे को अपने प्रेम जाल में फंसाया हुआ है | पिता ने कोर्ट में अपने बेटे और महिला शिक्षिका के बीच हुई चैट के स्क्रीनशॉट भी सबूत के तौर पर दिए हैं | पिता ने कोर्ट में कहा है कि वह बीते दो महीने से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है।

मगर, पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है | कोर्ट ने इस मामले में कैंट थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
वहीं जिस शिक्षिका पर आरोप लगे हैं। उसे स्कूल से निकाल दिया गया है। शिक्षिका का कहना है कि छात्र ने दूसरे नाम से आईडी बनाई हुई है। उससे मेरी चैट हुई थी। मगर, धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने की बात बिल्कुल गलत है | साथ ही स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि मामला सामने आने के बाद हमने टीचर को स्कूल से निकाल दिया है।

- Install Android App -

छात्र और शिक्षिका के बीच हुई चैट सामने आई है –

शिक्षिका और छात्र दोनों के बीच हुई बातचीत काफी रोमांटिक है. छात्र का कहना है कि टीचर से मेरी एक बार बात हुई थी | इसके बाद मैंने एक पोस्ट शेयर की, मैडम ने उसे लाइक किया था | टीचर मुझे कई सारे मैसेज भेजा करती थीं। वहीं, इस प्रकरण पर कैंट एसीपी बृज नारायण सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर थाने में केस दर्ज किया गया।