ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर...

Big news devas: जयस के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष रामदेव काकोडिया सहित उसके पांच साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विभिन्न धाराओं में केस था दर्ज

अनिल उपाध्याय  खातेगांव/देवास 

खातेगांव थाना प्रभारी विक्रांत झंझोट ने प्रेस नोट जारी कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की जयस के पुर्व प्रदेश अध्यक्ष रामदेव पिता गोकुल प्रसाद काकोडिया निवासी ग्राम रतनपुर थाना हरणगांव एंव उसके साथियो द्वारा हरणगांव मार्ग पर सुलगांव के पास पुरानी रंजिश को लेकर रास्ता रोककर मारपीट के मामले मे खातेगांव पुलिस ने रामदेव काकोडिया ओर उसके साथियो को गिरफ्तारी की हे।

टीआई विक्रांत झांझोट के मुताबिक फरियादी देवपाल वरकडे़ पिता रमेश वरकडे उम्र 32 साल नि0 ग्राम लकडानी थाना हरणगांव के द्वारा रिपोर्ट की गई ।

- Install Android App -

कि आज से करीब 2 माह पुर्व फरियादी के काका की लडकी को रामदेव काकोडिया का छोटा भाई भगाकर ले गया था। जिसके कारण दोनो पक्षो मे विवाद हुआ था। जिसकी रिपोर्ट थाना हरणगांव मे हुई थी। उक्त प्रकरण मे आज दिनांक 05.07.24 को कोर्ट पेशी हेतु फरियादी अपने साथियो के साथ खातेगांव आया था।

कोर्ट पेशी के बाद घर लौटते समय दोपहर करीब 02.30 बजे इसी रंजिश पर से रामदेव काकोडिया व उसके साथियो द्वारा एकमत होकर फरियादी व उसके साथियो पर प्राण घातक हमला किया गया जिसमे फरियादी एंव उसका साथी देवेन्द्र गंभीर रूप से घायल हुआ। एंव अन्य साथियो को भी चोटे आई फरियादी एंव उसके साथी देवेन्द्र को उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया। प्रकरण की गंभीरता को द्वष्टिगत रखते हुए वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन मे आरोपी रामदेव काकोडिया एंव उसके अन्य पांच साथीयो को गिरफ्तार किया गया।

फरियादी देवपाल वरकडे़ पिता रमेश वरकडे उम्र 32 साल नि0 ग्राम लकडानी थाना हरणगांव की रिपोर्ट पर आरोपी रामदेव काकोडिया पिता गोकुल प्रसाद काकोडिया नि0 ग्राम रतनपुर थाना हरणगांव अन्य विपिन नि0 ग्राम हरणगांव, आकाश पिता कालुराम उईके नि0 ग्राम हरणगांव, सतीश ईवने नि0 ग्राम करोंद टप्पर, मंशाराम नि0 ग्राम काकडकूई, इमरत देवड़ा एंव अन्य साथी गण के विरूद्ध थाना खातेगांव जिला देवास पर अपराध क्रमांक 485/2024 धारा 126(2), 115(2), 109, 296, 351(2), 191(2), (3), 190, 324(4), बीएनएस (भा.द.वि की धारा 341, 323, 294, 307, 506, 147, 148, 149, 427 ) पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।