ब्रेकिंग
झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई  हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं Harda news: रेलवे स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण के नाम पर 45 दुकानदारों को बेदखली के आदेश! कांग्रेस प्... शराब: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत!  पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार! आज का मौसम दिल्ली पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा तो मध्य भारत मे आँधी बारिश की सम्भावन... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की 24वीं किस्त मिलने वाली है, जानें तारीख और पूरा अपडे... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन किया

Big News Harda: शिक्षक के घर लाखो की चोरी, नामजद रिपोर्ट लिखाने के बाद भी चोरों को नहीं पकड़ पाई रहटगांव पुलिस !

वन क्षेत्र बोरी में शिक्षक के यहां एक लाख से अधिक की हुई थी चोरी –

टिमरनी : सोडलपुर रहटगांव थाना अंतर्गत टेमा गांव चौकी में आने वाले ग्राम बोरी में 1 दिसंबर की रात्रि में शिक्षक गेंदालाल पिता लक्ष्मण पानसे के यहां 50000 नगदी और लगभग 1 किलो चांदी सहित 4 तोला सोने की चोरी चोरों के द्वारा की गई थी।
घर में रखी पेटियां चोर खिड़की तोड़कर निकाल ले भागे थे और पास के खेत में जाकर चोरों ने पेटियां में रखी रकम और पैसे निकाल कर भाग गए हैं।
वही सामान पूरा छोड़ गए थे सुबह जब परिवार वालों ने देखा तो पास के खेत में सामग्री पड़ी मिली है और उसकी सूचना तत्काल रहटगांव थाना की टेमागांव चौकी पर पहुंच कर परिवार जनों ने चोरी की शिकायत नाम जद कराई थी। जिसमें परिवार वालों ने बताया था कि करीबी ग्राम ऊंचा बरारी मिश्री पिता किशोरी लगातार चोरियों का अंजाम दे रहा है उस दिन भी वह गांव में ही घूम रहा था और उसी के द्वारा यह चोरी की गई है।
शिक्षक एक दिन पहले ही मक्का बेच कर आए थे। और वह राशि 50 हजार नगदी घर में रखी थी साथ में चोरों ने चांदी की बाकड़ हाथ के चूड़ा पायल एवं सोने का मंगलसूत्र व पांचाली कान के टॉप्स सहित अन्य सामान चोरी कर ले गया है एक महीना होने के बाद भी पुलिस ने अब तक चोर को नहीं पड़ा है परिवारजन चोरी की घटना होने के बाद से परेशान है पुलिस प्रशासन को इस और ध्यान देकर जल्द चोरी का खुलासा करना चाहिए ।

- Install Android App -

इनका कहना है –

यदि नाम दर्ज रिपोर्ट कराई है तो जल्द चोर को पकड़ कर चोरी का खुलासा किया जाएगा, घनश्याम शर्मा थाना प्रभारी रहटगांव