Big News Harda: शिक्षक के घर लाखो की चोरी, नामजद रिपोर्ट लिखाने के बाद भी चोरों को नहीं पकड़ पाई रहटगांव पुलिस !
वन क्षेत्र बोरी में शिक्षक के यहां एक लाख से अधिक की हुई थी चोरी –
टिमरनी : सोडलपुर रहटगांव थाना अंतर्गत टेमा गांव चौकी में आने वाले ग्राम बोरी में 1 दिसंबर की रात्रि में शिक्षक गेंदालाल पिता लक्ष्मण पानसे के यहां 50000 नगदी और लगभग 1 किलो चांदी सहित 4 तोला सोने की चोरी चोरों के द्वारा की गई थी।
घर में रखी पेटियां चोर खिड़की तोड़कर निकाल ले भागे थे और पास के खेत में जाकर चोरों ने पेटियां में रखी रकम और पैसे निकाल कर भाग गए हैं।
वही सामान पूरा छोड़ गए थे सुबह जब परिवार वालों ने देखा तो पास के खेत में सामग्री पड़ी मिली है और उसकी सूचना तत्काल रहटगांव थाना की टेमागांव चौकी पर पहुंच कर परिवार जनों ने चोरी की शिकायत नाम जद कराई थी। जिसमें परिवार वालों ने बताया था कि करीबी ग्राम ऊंचा बरारी मिश्री पिता किशोरी लगातार चोरियों का अंजाम दे रहा है उस दिन भी वह गांव में ही घूम रहा था और उसी के द्वारा यह चोरी की गई है।
शिक्षक एक दिन पहले ही मक्का बेच कर आए थे। और वह राशि 50 हजार नगदी घर में रखी थी साथ में चोरों ने चांदी की बाकड़ हाथ के चूड़ा पायल एवं सोने का मंगलसूत्र व पांचाली कान के टॉप्स सहित अन्य सामान चोरी कर ले गया है एक महीना होने के बाद भी पुलिस ने अब तक चोर को नहीं पड़ा है परिवारजन चोरी की घटना होने के बाद से परेशान है पुलिस प्रशासन को इस और ध्यान देकर जल्द चोरी का खुलासा करना चाहिए ।
इनका कहना है –
यदि नाम दर्ज रिपोर्ट कराई है तो जल्द चोर को पकड़ कर चोरी का खुलासा किया जाएगा, घनश्याम शर्मा थाना प्रभारी रहटगांव