ब्रेकिंग
इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन कुबेरेश्वर धाम में भारी भीड़ एकत्र होने और धक्का-मुक्की में 2 की मौत

Big news mp : मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी: मालवा एवं निमाड़ क्षेत्र गिरेगा मावठा होगी बारिश, हरदा में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू

हरदा जिला मुख्यालय पर तेज हवाओं के साथ अभी अभी बारिश हुई शुरू, 

- Install Android App -

खंडवा ।मौसम विभाग द्वारा मालवा एवं निमाड़ क्षेत्र में दिनांक 25, 26 एवं 27 नवम्बर 2023 को वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और चक्रवात की वजह से रबी सीजन का पहला मावठा गिरने का अनुमान बताया गया है। मौसम विभाग अनुसार अगले तीन दिनों के लिए बारिश, ओला वृष्टि और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है। जिले में तेज हवा के साथ भारी वर्षा एवं ओले गिरने की संभावना बताई गई है तथा दिनांक 27 नवम्बर 2023 को भी तेज हवा हल्की बारिश एवं ओले गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। कार्यालय कृषि उप संचालक, किसान कल्याण द्वारा आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में किसान भाइयों से अपील की है की

वर्तमान में जिले में रबी फसलों की बुवाई का कार्य चल रहा है, जिन किसानों भाइयों की खरीफ की फसल कटाई उपरांत खलिहान एवं खुले में रखी है, वे किसान भाई तुरंत फसलों को तिरपाल आदि से ढकने की उचित व्यवस्था कर लेवे। यदि तेज हवा एवं ओला वृष्टि नही होती है और सिर्फ वर्षा होती है तो यह वर्षा रबी फसलों के लिए लाभकारी होगी।