ब्रेकिंग
हंडिया: वन ग्राम जोगा में स्वास्थ्य शिविर संपन्न ! हरदा : खनिज विभाग ने रेत के अवैध परिवहन में शामिल डंपर और ट्रैक्टर किया जब्त हरदा: सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा गरबा उत्सव का हुआ आयोजन !  टिमरनी तिनका सामाजिक संस्था के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण रजत एवं कांस्... BJP के राज में मंडियों में किसानों का शोषण और खाद की हो रही काला बाजारी : हेमंत टाले  हरदा जिला कांग्रेस के नेतृत्व में महिलाओं की सुरक्षा के लिए भोपाल मे विशाल उपवास मे शामिल होंगे सैकड़... हरदा: 20 सूत्रीय मांगों को लेकर हरदा सरपंच संघ ने किया चक्काजाम, सीएम के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज... बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के बाद अब सलमान खान को फिर मिली धमकी, बाबा सिद्दीकी से भी होगा बुरा हाल शरद पूर्णिमा पर सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर में आयोजित हुआ निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर, 450... Big news: खेत पर काम करने के दौरान ट्रैक्टर पलटा , पुत्र की दर्दनाक मौत, पिता गंभीर रूप से घायल, खार...

Big News Mp: कलयुगी मां ने नवजात को खुले आसमान के नीचे बरसते पानी फेका !

राजगढ़ जिले रामगढ़ थाना क्षेत्र में माता-पिता नवजात को कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच फेंक कर चले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है |

बरसात और कड़ाके की ठंड से नवजात ने जीती जंग, पुलिस ने दो अज्ञात पर प्रकरण दर्ज जांच में जुटी पुलिस –

राजगढ़ : घोर कलयुग इंसानियत को शर्मसार करने वाली दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में सामने आई है। जहा रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम दतिया गांव में रविवार रात को मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां मां ने अपने नवजात शिशु को जन्म देने के बाद एक घर के पीछे खुले आसमान के नीचे फेंक दिया। जबकि रात्रि में बारिश भी हो रही थी और न्यूनतम तापमान भी करीब 15 डिग्री पर पहुंच गया था। लेकिन इस कड़ाके की ठंड को हराकर शिशु जीवित रहा।

- Install Android App -

वहीं एक अन्‍य महिला ने शिशु के रोने की आवाज सुनी और अपने स्वजनों को इस बारे में सूचना दी। इसके बाद उन्होंने राजगढ़ थाने पर जानकारी दी इस पर मौके पर राजगढ़ पुलिस पहुंची और नवजात शिशु को सरदारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को धार के जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया। यहां पर बच्चे का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम दत्तीगंव गांव में पांचुड़ी बाई नामक महिला के घर के पीछे रविवार की रात्रि करीब 7:00 बजे नवजात की रोने की आवाज सुनाई दी। इस पर महिला ने अपने स्वजनों को सूचना कप। दोनों ने घर के पीछे जाकर देखा तो एक नवजात शिशु प्लास्टिक के थैले में पैक था।

अस्‍पताल में उपचार जारी
राजगढ़ थाना प्रभारी संजय कुमार रावत ने बताया कि दत्तीगांव में एक घर के पीछे अज्ञात माता-पिता नवजात को परित्याग कर असुरक्षित स्थान पर छोड़कर चले गए। इस पर दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और जांच में जुट गए हैं।

जिला अस्पताल के चिकित्सा रितेश पाटीदार ने बताया नवजात करीब 8 से 10 दिन का है। नवजात की हालत में सुधार है। जिसका उपचार अस्पताल में जारी है।