स्कूल जाते समय मां की आंखों पर फेंकी थी मिर्ची, 6 साल के मासूम बच्चे को लेकर भागे थे। बदमाश
ग्वालियर: सीपी कॉलोनी, मुरार से अपहृत बालक शिवाय गुप्ता मिल गया। मिली जानकारी के अनुसार बालक शिवाय को बदमाश मुरैना में छोड़कर भाग निकले।
बच्चे ने किसी राहगीर के मोबाइल पर माता पिता से बातचीत की है।
मालूम हो कि सुबह से ही पूरा प्रशासनिक आमला बच्चे की तलाश में जुट गया था। 14 घंटे बाद बच्चे के मिलने के बाद खुशी की लहर परिवार में दौड़ गई। मालूम हो कि उक्त वारदात के वीडियो सोशल मीडिया कर भी तेजी से वायरल हो रहे थे। वहीं पूरे ग्वालियर शहर में बच्चे की तलाश में लोग लग गए थे। प्रदेश के मुखिया मोहन यादव सहित डीजीपी भी इस घटना पर नजर जमाए हुए। मॉनिटरिंग कर रहे थे।