Breking News: पीओएस मशीन सुधारने के दौरान कर्मचारी ने व्यापारी के उड़ाए 54000 रुपये, बैंक खातों की खरीद-फरोख्त का खुलासा
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर। पीओएस (point of sell) मशीन को सुधारने का झांसा देकर ग्वालियर के कारोबारी से 54 हजार रुपये की ठगी पेटीएम कंपनी के कर्मचारी ने ही कर ली। कारोबारी के पास पेटीएम कंपनी की ही प्वाइंट आफ सेल मशीन थी।विभिन्न कंपनी द्वारा व्यापारियों को कई प्रकार की सुविधा दी जाती है। जिसमें विशेष कर व्यापारिक वर्चुअल लेनदेन आनलाईन किया जा सके इसके लिए पीओएस मशीन दी जाती है जिसमें ग्राहक अपने एटीएम कार्ड या अंगूठा लगाकर व्यापारी को पेमेंट कर सकता हैं। इस मशीन के साफ्टवेयर को अपडेट करने या कोई तकनीकि समस्या आने पर कंपनी के कर्मचारी सुधारने आते हैं। सुधारने के दौरान ये लोग यूजरनेम और पासवर्ड भी बताए जाते है।
बैंक खातों की खरीद-फरोख्त,खुलासे से पुलिस अफसर दंग
इंदरगंज थाना पुलिस ने आरोपित पकड़ भी लिया, लेकिन पुलिस अधिकारी तब दंग रह गए, जब उसने जिस खाते में रुपये ट्रांसफर किए थे वह किसी और का निकला। उसने पूछताछ में खुलासा किया- उसने बैंक खाता 10 हजार रुपये देकर दतिया के युवक से खरीदा था, जो बंगाल में ठगों की गैंग को बैंक खाते बेचता है। अब इसमें पुलिस उसकी तलाश में लग गई है। कुछ संदेही पुलिस ने हिरासत में लिए हैं, इनसे पूछताछ में बैंक खातों की खरीद-फरोख्त करने वाली बड़ी गैंग का खुलासा हो सकता है। अभी इस मामले की गोपनीय पड़ताल चल रही है। सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने बताया कि इस मामले में इंदरगंज थाना पुलिस ने पेटीएम कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ एफआइआर की जा रही है, आरोपित को हिरासत में ले लिया है। अब आगे की कड़ी को लेकर पड़ताल जारी है।