मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छतीसगढ़ । प्रदेश के सारंगढ़.बिलाईगढ़ से एक दर्दनाक घटना प्रकाश मे आई है जहां एक परिवार के 5 लोगो की दर्दनाक हत्या कर दी गई। हत्यारे ने घटना को अंजाम देने के बाद खुदकुशी कर ली। मामला सलीहा थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह से फैल गई लोगो के मन खौफ बैठ गया है। सारंगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 37 किमी दूर सलीहा थाना क्षेत्र के ग्राम थरगांव की खबर है। इस गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हथौड़े और टंगिया से वार कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद हत्यारे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।मौके पर पहुंची सलीहा थाना की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। खबरों के अनुसार हत्या का डरा देने यह वाला मामला प्रेम.प्रसंग का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इनका कहना है
एक ही परिवार के पांच लोगो की मौत की जानकारी मिली है। प्राथमिक जांच मे आरोपी पप्पू टेलर बताया जा रहा हैं। मौके पर पुलिस बल भेजा गया हैं जांच के बाद ही पता चल पायेगा। पुष्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़