ब्रेकिंग
खातेगांव मे न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का समापन हुआ, 4 से 9 नवंबर तक मना न्यायोत्सव, हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण विकास योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की! रोजगार गारंटी योजना के पर... आदर्श शिक्षक रहे शिवप्रसाद वर्मा का 92 वें  वर्ष में प्रवेश पर परिवार जनों और शुभ चिंतकों ने मिलन सम... हरदा: छीपाबड़ का बदमाश चोरी के मामले में पकड़ाया, दो लाख कीमत के सोना चांदी के जेवरात सहित मोबाइल जब... विशेष अभियान चलाकर चरनोई भूमि इस माह के अंत तक अतिक्रमण मुक्त करे, राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में न... गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया जाना अत्यंत आवश्यक है :  साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा हरदा:  जमना जैसानी फाउंडेशन ने ट्रेन स्टॉपेज और हरदा संदलपुर रेल लाइन को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को ज्... सिवनी मालवा: कृषि उपज मंडी में किसानों की ट्रॉली शेडो की जगह पर दबंग व्यापारियों का कब्जा !  मंडी सच... नेशनल हाईवे फोर-लेन सड़क मार्ग निर्माण कार्य के साथ किया जावे सर्विस रोड का निर्माण कार्य:- हरदा विधा... हरदा: न्यायोत्सव-मैराथन दौड़ के साथ विधिक सेवा सप्ताह का हुआ समापन

CG News: पार्क में अश्लील हरकते कर रहे प्रेमी जोड़ो कोे विधायक ने समझाया तो बहस करने लगे, विधायक ने लगाई फटकार ये सब यहां नही चलेगा

विधायक प्रेमी जोड़े को समझाने पहुंचे तो वह उल्टे ही विधायक से बहसबाजी करने लगे आप लोगो ने सभी जगह बंदिशे लगा रखी हम प्रेमी प्रेमिका कहां जाकर मिले हम जाए तो कहां जाए।

- Install Android App -

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भिलाई। बहुचर्चित विधायक रिकेश सेन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं हुआ यह है कि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को शिकायत मिली थी कि नेहरु नगर गार्डन में प्रेमी जोड़े अश्लील हरकते करते हैं इस पर वह स्वयं रविवार को छापामारी करने जा पहुंचे । वहां आधा दर्जन प्रेमी जोड़े भरी दोपहरी में मौजूद थे। विधायक का काफिला देख वे थोड़ा सकपकाए, पर भागे नहीं। विधायक गाड़ी से उतरकर एक-एक के पास पहुंचे। इस दौरान उनके साथियों ने मोबाइल चालू रखा था। वीडियो बनता देख कई प्रेमी जोड़े सकपका गए| उनको जाकर समझाईश दी। जब विधायक रिकेश सेन उन्हे समझाने लगे तो प्रेमी जोड़ा विधायक से बहस करने लगे। बोले कि आपने ओयो भी बंद करा दिया अब जाएं तो जाएं कहां। विधायक रिकेश ने सार्वजनिक गार्डन में प्रेम प्रलाप करने से मना किया। विधायक ने बताया कि गार्डन के आसपास के रहवासियों ने शिकायत की थी कि यहां पर अश्लील हरकते होती है| यहां कें लोगो को रहना मुश्किल कर रखा है।यह सब गलत हरकत के लिए वैेशाली नगर नही है।