ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

CG News: पार्क में अश्लील हरकते कर रहे प्रेमी जोड़ो कोे विधायक ने समझाया तो बहस करने लगे, विधायक ने लगाई फटकार ये सब यहां नही चलेगा

विधायक प्रेमी जोड़े को समझाने पहुंचे तो वह उल्टे ही विधायक से बहसबाजी करने लगे आप लोगो ने सभी जगह बंदिशे लगा रखी हम प्रेमी प्रेमिका कहां जाकर मिले हम जाए तो कहां जाए।

- Install Android App -

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भिलाई। बहुचर्चित विधायक रिकेश सेन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं हुआ यह है कि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को शिकायत मिली थी कि नेहरु नगर गार्डन में प्रेमी जोड़े अश्लील हरकते करते हैं इस पर वह स्वयं रविवार को छापामारी करने जा पहुंचे । वहां आधा दर्जन प्रेमी जोड़े भरी दोपहरी में मौजूद थे। विधायक का काफिला देख वे थोड़ा सकपकाए, पर भागे नहीं। विधायक गाड़ी से उतरकर एक-एक के पास पहुंचे। इस दौरान उनके साथियों ने मोबाइल चालू रखा था। वीडियो बनता देख कई प्रेमी जोड़े सकपका गए| उनको जाकर समझाईश दी। जब विधायक रिकेश सेन उन्हे समझाने लगे तो प्रेमी जोड़ा विधायक से बहस करने लगे। बोले कि आपने ओयो भी बंद करा दिया अब जाएं तो जाएं कहां। विधायक रिकेश ने सार्वजनिक गार्डन में प्रेम प्रलाप करने से मना किया। विधायक ने बताया कि गार्डन के आसपास के रहवासियों ने शिकायत की थी कि यहां पर अश्लील हरकते होती है| यहां कें लोगो को रहना मुश्किल कर रखा है।यह सब गलत हरकत के लिए वैेशाली नगर नही है।