ब्रेकिंग
किसान कांग्रेस ने मूंग खरीदी वाले वेयर हाउस पहुंचकर किया निरीक्षण। कई जगह मिली अनियमितता, किसान कांग... हंडिया: मत्स्याखेट प्रतिबंध के दौरान भी कर रहे मत्स्याखेट और फेसबुक स्टेटस पर भी डाल रहे, अनजान प्रश... हरदा: महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना शुरू हरदा: टिमरनी में यूनुस शाह ने कावड यात्रीयो के विषय में विवादित पोस्ट डाली, बजरंग दल के कार्यकर्ता ... मध्य प्रदेश का मौसम: आज 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !  नर्मदपुरम सम्भाग में भी भारी बारिश हो स... सिराली के युवक का आरोप बुजुर्ग महिला दो व्यापारीयो के साथ मिलकर मकान और दुकान खाली कराने का दबाव बना... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: 5 करोड़ की लागत से टिमरनी में बनेगा जनपद पंचायत भवन।  हार्ट अटैक: किशोरी रील बनाकर दोपहर को सोई तो उठी नही जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए!  कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अ...

सिविल लाइन पुलिस ने नहीं लिखी आरक्षक की रिपोर्ट ! आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, पुलिस आरक्षक पर शिकायत उठाने का बना रही दबाव , टीआई ने कहा लेनदेन का मामला, दूसरे पक्ष की भी मिली शिकायत, कोई दुर्व्यवहार नहीँ किया गया ! 

हरदा।  पुलिस के रवैये से सभी खासो आम जन भलीभांति परिचित होते हैं। लेकिन यही रवैया यदि पुलिस पुलिस के खिलाफ इस्तेमाल करती है तो बात शिकवे शिकायत पर उतर आती है।

मिली जानकारी में ऐसा ही एक मामला सिविल लाइन थाना में आया जब पुलिस ने पुलिसकर्मी की शिकायत लिखने के बजाय  उसे दुर्व्यवहार कर थाने से चलता कर दिया।

इधर, थाना प्रभारी सिविल लाइन के अनुसार ये इनका आपसी लेनदेन का मामला है। दूसरे पक्ष की भी शिकायत मिली है। आरक्षक से कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया है।

मामले की सच्चाई जो भी हो आरक्षक द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर पुलिस की शिकायत किये जाने से माहौल में गर्मी आ गयी है।

क्या है जनचर्चा – 

- Install Android App -

इस मामले में पुलिस को पुलिस से न्याय न मिल पाने और मुख्यमंत्री को शिकायत किये जाने की जमके चर्चा है।  चर्चा में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में फरियादी पुलिसकर्मी ने जिनकी शिकायत की है, वे सिविल लाइन थाने में उप थाना प्रभारी की अघोषित भूमिका में नजर आते हैं। शहर में थाने में लिखी देशभक्ति जनसेवा नारे की चर्चा चल रही है। मालूम हो, हाल ही में चोरों ने पुलिस लाइन में ही  3 घरों के ताले तोड़ने की हिम्मत जुटाई है। इसको लेकर भी जनचर्चा जारी है।

क्या है मामला – 

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है । जहां इंदौर के विजय नगर थाने मे पदस्थ आरक्षक पंकज पटेल द्वारा अपनी गाड़ी इंदौर कार गेरेज हरदा में 6 जनवरी 2025 को रिपेयरिंग करवाने के लिए खड़ी की गई थी। इस दौरान गाड़ी से स्टेपनी सहित अन्य सामान मैकेनिक द्वारा निकाल लिया गया था। इसके बाद फरियादी आरक्षक पंकज पटेल द्वारा सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे लेकिन वहां मौजूद प्रधान आरक्षक बृजेश साहू द्वारा आरोपी का पक्ष लेते हुए पुलिस कर्मचारी से ही दुर्व्यवहार कर उसे अपशब्द कहते हुए वहां से बाहर निकाल दिया। प्रधान आरक्षक बृजेश साहू के द्वारा शिकायती आवेदन नहीं लिया गया। थाने में हुए दुर्व्यवहार के बाद आरक्षक पंकज पटेल द्वारा प्रधान आरक्षक के विरुद्ध 181 पर शिकायत दर्ज करवा कर आरोपी ब्रजेश साहू के खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग की गई है। वहीं इस शिकायत के बावजूद भी पुलिस आरोपी को पकड़ने की वजह फरियादी पंकज पटेल पर ही उल्टा दबाव बनाने लगी और सीएम हेल्पलाइन शिकायत उठाने की बात कर रही है।

क्या कहा टीआई ने – 

दोनो पक्षों की शिकायत है। मामला फोर व्हीलर गाड़ी सर्विसिंग और काम रूपए के लेनदेन का है। आरक्षक से कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया। 

■ संतोष सिंह चौहान, टी आई सिविल लाइन थाना हरदा