ब्रेकिंग
लाडली बहना योजना में बड़ा बदलाव, अब 'डबल लाभ' लेने वालों को सिर्फ 500 रुपये ही मिलेंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे अकेलेपन में उपजा आत्मा का संगीत - मीराबाई और कबीर का अद्वितीय सत्य: राकेश यादव की कलम से हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र हुई मौत:  मृतक छात्र ने सुसाईड नोट मे माता पिता और दोस्त से मांग... संभागायुक्त श्री तिवारी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया, शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन अधिका... खुशखबरी! MP में गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आपके जिले में कितने किसानों ने कराया! Mp ... हरदा: कलेक्टर ने एक आरोपी को जिला बदर करने के आदेश जारी अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना: खुशखबरी! MP सरकार दे रही है अंतरजातीय विवाह करने पर 2 लाख रुपये, ऐ... हरदा: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 31 मार्च तक पंजीयन कराएं हरदा: जनकल्याणकारी योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत करें: कलेक्टर श्री...

हरदा: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की सूचना देने पर SP ने रखा 10 हजार का इनाम!

हरदा। फरियादी सुखराम बिल्लौरे पिता चम्पालाल उम्र 61 वर्ष निवासी शुक्ला कालोनी हरदा, हरदा एसबीआई से 2 लाख 50 हजार रूपये निकालकर घर की ओर जार रहा था। घर के सामने से अज्ञात मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों व्दारा 10 रू, 20 रू के नोट फेंके गये और फरियादी को उठाने के लिए कहा गया। उसके वाद अज्ञात व्यक्तियों व्दारा पैसे से भरा बैग लेकर भाग गये। आरोपी फरार है , आरोपियों की तलाश पतारशी जारी है, आरोपियों के संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, आरोपियों की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये जा रहे है। किंतु वर्तमान तक कोई सफलता प्राप्त नही हुई है।

- Install Android App -

अभिनव चौकसे (भापुसे), पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा पुलिस रेग्यूलेपन के पैरा क्रमांक 80-ए में प्रदत्त शाक्तियों का प्रयोग करते हुये प्रकरण के आरोपिया की गिरफ्तारी हेतु 10,000/- दस हजार रूपये की उद्घोषणा की गई।

जो कोई अज्ञात आरोपिया को गिरफ्तार करेगा/करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपियो की गिरफ्तारी संभव हो सकें, ऐसे सूचनाकर्ता को आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए 10,000/- दस हजार रूपये ईनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा का मान्य होगा।