हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने तेली की सराय परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत पौधरोपण भी किया। इस दौरान उन्होने तेली की सराय पर्यटन स्थल पर लाइट एण्ड साउण्ड शो जैसी गतिविधि शुरू करने तथा आने वाले पर्यटकों के लिये सुविधाएं बढ़ाने के लिये कहा। उन्होने तेली की सराय पहुँच मार्ग की दशा सुधारने तथा परिसर में स्ट्रीट लाइट बढ़ाने और चौकीदार की नियुक्ति करने के निर्देश भी दिये। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, गांव की सरपंच व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
ब्रेकिंग