नर्मदा नदी : आओ मिलकर जीवन दायिनी मां नर्मदा को स्वच्छ सुंदर रखे, स्नान करते समय साबुन शैंपू का उपयोग न करे।
हंडिया।मध्यपदेश जन अभियान परिषद विकास खंड हरदा मे जल गंगा अभियान अंतर्गत मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की मंशानुरूप जिलाधीश हरदा के आदेशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद वि ख हरदा मे रिद्धनाथ घाट पर नर्मदा के किनारे आज सत्तू अमावस्या के अवसर पर आस पास के सभी ग्रामो से धर्मप्रेमी माॅ नर्मदा मे स्नान करने पहुचें।
जहां मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक सहित नवांकुर संस्था मैदा के अशोक धनगर नवांकुर संस्था खेड़ी नीमा के राधेश्याम विश्वकर्मा नवांकुर संस्था मशन गांव प्रभारी दीपांशु सोनी ,राजेश रंगीले सुरेश नीमारे राधेश्याम विश्वकर्मा अशोक धनगर दीपांशु सोनी संतोष पुरानकर अरुण तिवारी हंडिया सरपंच लखन लाल उप सरपंच शरण तिवारी अवंतिका प्रसाद तिवारी संतोष पूरनकर आदि ने नर्मदा मे घाट पर साफ सफाई कर उपस्थित जन समुदाय को नर्मदा को अविरल स्वच्छ बनाये रखने हेतू शपथ दिलवाई।
एवं घाट के आसपास एवं नर्मदा के जल से पालिथिन पुराने कपड़े नारियल के अवशेष निकाल कर जल से निकालकर बाहर किये।
उपस्थित लोगो ने शपथ ली कि नर्मदा मे साबुन शैंपू का उपयोग नही करेगे और जीवन भर नदियो की सफाई मे सहयोग करेगे।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा ने सभी श्रद्धालुओं व धर्म प्रेमियों को शपथ दिलाई एवं नर्मदा की स्वच्छता और अविरलता हेतु शासन के चलाए जा रहे जल गंगा अभियान अंतर्गत अपने-अपने ग्रामों में जल संरचनाओं के संरक्षण एवं संवर्धन की बात कही।