जिले के विजयनगर थाने में हवलदार मिश्र के खिलाफ राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस दर्ज किया है। हवलदार को सस्पेंड कर उसकी विभागीय जांच करवाई जाएगी। राजस्थान एसीबी की टीम कल इंदौर आई थी। टीम ने विजय नगर थाने के हवलदार सुरेश मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मिश्रा पर आरोप है कि मदनलाल विश्नोई को चोरी के मामले में रिमांड पर लिया था। उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उसके परिवार वालों से तीन लाख रुपए मांग रहा था।
उसने बताया कि जिस प्रकरण में रिमांड मांगा गया, वह कार तो बेच चुका है। सुरेश कोर्ट से रिमांड की मांग कर मदनलाल को उसके घर जोधपुर ले गया। यहां उसने परिजन को धमकाया और कहा कि कार की कीमत के बराबर रुपए देना पड़ेंगे। विश्नोई के चचेरे भाई मांगीलाल चांडी ने उसकी बात रिकॉर्ड कर एसीबी को सौंप दी। एसीबी ने सोमवार को मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं, थानेदार सुरेश बुनकर की भूमिका की जांच हो रही है। धारा सात के तहत जो एफआईआर हुई है, उसमें एसआई सुरेश बुनकर को आरोपी बनाया जाएगा।