ब्रेकिंग
खातेगांव: तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण अभियान जारी Bhopal News: खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी... Harda News: खिरकिया में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया पौधरोपण Harda News: पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न Harda News: कृषि वैज्ञानिकों ने सोयाबीन फसल के लिए किसानों को दी सलाह Aaj Ka Rashifal : राशिफल दिनांक 05 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे खिरकिया : समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया व... नर्मदापुरम : 5 जुलाई पृथ्‍वी बनायेगी सूर्य से सबसे अधिक दूरी – सारिका घारू Sirali News: विद्युत विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास, जिला अस्पताल ... Big News Mp : पिकअप ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी 03 की मौत

Dewas News: नेमावर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : हरदा देवास सहित चार जिले के 29 जुआरी खेत में बने फार्म हाउस में खेल रहे थे जुआ, तीन कार सहित लाखो रुपए जब्त!

अनिल उपाध्याय, Dewas, Mp : देवास जिले के खारदा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 29 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने 3 कार, 174191 रुपए नगद  बरामद किए है । पकड़े गए जुआरी एक फार्म हाउस में जुआ खेल रहे थे। पुलिस की जुआरियों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई हे।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा पूर्व में सभी थाना प्रभारीगण को अवैध जुआ पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जो इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया एसडीओपी श्री केतन अडलक के निर्देशन व मार्गदर्शन में टीम गठित की गई जिसमे थाना कन्नौद के उपनिरीक्षक दिपक भाले, थाना सतवास के उपनिरीक्षक अभिषेक सेंगर ,जियागांव चौकी प्रभारी सर्जन सिंह एवं थाना प्रभारी नेमावर सुरेखा निमोदा की टीम के द्वारा बड़ी संख्या में संचालित हो रहे जुआ के आरोपियों को पकड़कर कार्यवाही की गई ।

मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि रोहीत पवांर निवासी खारदा का उसके खेत पर बने मकान के अंदर कुछ लोगो को बैठाकर जुआ खिलवा रहा है।

तस्दीक हेतु रोहीत पवार के खेत पर बने मकान पहुंचे ।

जहा चारो ओर से मकान की घेराबंदी कर आरोपीयो को एक बंद कमरे में लाईट के उजाले में रुपये पैसो से हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेलते हुये कुल 29 व्यक्तियों को पकड़ा। जिनसे 174191 रु नगदी एवं 52 तासपत्ती, एक काले रंग का बैग एंव कार पीले रंग की कार रिनाल्ट ट्रीबर, नीले रंग की क्वीड कार एवं काले कलर की क्रेटा जप्त कर थाने लेकर आये। आरोपी गणों के विरुध्द थाना नेमावर पर अपराध क्रमांक 247/2024 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम का पंजीबध्द किया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण चार जिले के जुआरी निकले।

दिलीप पिता बाबूलाल शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 42 साल निवासी गांधी चौक नसरुल्लागंज . रोहीत पिता रामेश्वर पवार जाति कलोता उम्र 31 साल निवासी ग्राम खारदा , अंतीक अंसारी पिता मो. हुसैन जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 31 पुख्ता मस्जिद के सामने सिहोर . तरूण राठौर पिता दिनेश राठौर जाति तेली उम्र 25 साल निवासी कृष्णमंदिर वाली गली गोपालपुर ,अरुण पिता बाबूलाल जाट उम्र 23 निवासी ग्राम पुरा पो. करताना, आनंद पिता दीपक उपाध्याय जाति ब्राहम्ण उम्र 24 साल निवासी ग्राम बीजापुर ,. समौर पिता सुरेश चावडा जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी डाक बंगले के पीछे अजनास रोड खातेगांव , निर्मल पिता मूरत सिंह यादव जाति अहीर उम्र 32 साल निवासी ग्राम राला थाना नरसुल्लागंज जिला सिहोर, वसीम पिता अजीम खां जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी गंजीबड इछावर ,. विमल पिता बाँदर जाट उम्र 28 साल निवासी नोसरपुरा पो. करताना. पंकज पिता जगदीश जाट उम्र 26 साल निवासी ग्राम करताना ।

संजू पिता मांगीलाल बंजारा उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 बिजली आफीस के सामने नरसुल्लागंज ,. गजराज पिता मांगीलाल पवार उम्र 38 साल निवासी ग्राम नंदगाव तह. नरसुल्लागंज जिला सिहोर , रविन्द्र पिता बालकृष्ण प्रजापति जाति कुम्हार उम्र 32 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला खातेगांव . नितिन पिता प्रेमनारायण पवार जाति चमार उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 07 संतोष नगर मंडीदीप , अनिल पिता कैलाश गोदारा जाति जाट उम्र 30 साल निवासी ग्राम पुरा पो. करताना , रोहीत पिता आनंद सिसौंदीया जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी पवार कालोनी खातेगांव , मुकेश पिता मांगीलाल यादव जाति अहीर उम्र 47 साल निवासी पैराशिटी कालोनी हरदा . योगेन्द्र पिता रामसिंह धाकड उम्र 21 साल निवासी चौतलाय तह. सिवनीमालवा जिला नर्मदापुरम , सोहेल पिता शहीद मंसुरी जाति पिंजारा उम्र 24 साल निवासी जैन मंदिर के पास खैडीपुरा हरदा , बालकृष्ण पिता रमेश शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 41 साल निवासी ग्राम पांढरमाटी थाना रहटगांव हाल खंडवा बायपास सिविल लाईन थाने के पास हरदा ।

असलम पिता रहीम शाह जाति फकीर उम्र 28 साल निवासी दिगवाड थाना रहटी जिला सिहोर . अशोक पिता शिवप्रसाद सेन जाति नाई उम्र 39 साल निवासी किसान मोहल्ला वार्ड क्रमांक 03 नरसुल्लागंज ,. जितेन्द्र पिता रमेशचंद्र सेन जाति नाई उम्र 24 साल निवासी पान्डल्या तह. नरसुल्लागंज जिला सिहोर ,. मुकेश पिता रमेश राठौर जाति तेली उम्र 45 साल निवासी शास्त्री कालोनी नरसुल्लागंज जिला सिहोर , आत्माराम पिता रामस्वरूप यादव जाति गवली उम 37 साल निवासी नीलकंठ रोड राधेश्याम कालोनी तह भैरुदा जिला सिहोर, गजेन्द्र पिता हेमंतसिंह परीहार जाति राजपूत उम्र 29 साल निवासी वार्ड क्रमांक 03 परशुराम कालोनी खातेगांव ,. उदयसिंह पिता कुवंर सिंह वर्मा जाति खाती उम 29 साल निवासी गाजीखेडी इछावर जिला सिहोर , विजय पिता गजेन्द्र चौहान जाति माली उम्र 30 साल निवासी मंडीगेट के पास खातेगांव.।

- Install Android App -

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका –

सराहनीय कार्य मे एसडीओपी केतन अडलक, निरीक्षक सुरेखा निमोदा, उपनिरीक्षक संजय सौराष्ट्रीय उपनिरीक्षक दीपक भओण्डे, उपनिरीक्षक अभिषेक सेंगर, उपनिरीक्षक सर्जन सिंह मीणा, प्रधान आरक्षक दुर्गेश विश्नोई, प्रधान आरक्षक धन्नालाल चौरे, प्रधान आरक्षक मनीष मीणा, आरक्षक. भरत शर्मा, आरक्षक. नितेश गौर, आरक्षक सुमित, आरक्षक मनीष शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Harda Mandi Bhav | हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव | 02 जुलाई 2024

Don`t copy text!