हंडिया बैराज डैम के बनने से पांच लड्डू स्थान जल मग्न भगवान परशुराम ने किया था अपनी माता-पिता का पिंडदान , संरक्षित करने की मांग उठी
तुरनाल मे नर्मदा व गोनी नदी के संगम पर स्थित हे पांच लड्डू
अनिल उपाध्याय खातेगांव नर्मदा नदी पर हंडिया- बैराज डैम बनने से नर्मदा व गोनी नदी के संगम स्थल पर ग्राम तुरनाल मे स्थित ऐतिहासिक प्राचीन धरोहर पांच लड्डू नामक स्थान पूरी तरह से जलमग्न हो गया हे।
देवास जिले के नेमावर के नर्मदा तट से 5 किलोमीटर दूर ग्राम तुरनाल मां नर्मदा नदी के किनारे बसा एक छोटा सा गांव है। यहा,की आवादी करीब 500 के लगभग होगी ,पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी ने अपने माता रेणुका एवं पिता ऋषि जगदंबिनी का पिंडदान यही किया था। इस स्थान पर एक शिला पर पंच लडडू नुमा आकृतिक अंकित है ।जिस पर पांच लड्डू स्पष्ट दिखाई देते हैं। कहा जाता है कि श्रद्ध पक्ष में गया जी के बाद यदि दूसरे किसी स्थान का महत्व है तो वह पांच लड्डू स्थान का ही हे।
ऐतिहासिक पौराणिक स्थल पर प्रशासन ने कभी ध्यान ही नहीं दिया और ना ही इसका कोई विकास हो पाया, हडिया बैराज डैम के निर्माण के चलते यह स्थान पूरी तरह से जलमग्न हो गया हे । समय रहते इस स्थान को संरक्षित करना जरूरी है। ताकि आगे आने वाली पीढ़ी इस स्थान के महत्व को जान सके,
इसी तट पर राजस्थान से यहां आये परशुराम बाबा ने भगवान परशुराम का मंदिर और आश्रम का निर्माण भी कराया जहां 12 महीने ही परिक्रमा वासियो के लिए भंडारा आयोजित किया जाता है।
“हडिया बैराज निर्माण कार्य प्रगति पर”
हडिया बैराज निर्माण कार्य प्रगति पर हे। 23 मीटर ऊंचा हंडिया बैराज का कार्य पूर्ण होने के बाद इस स्थान पर वाटर लेवल 271. 500 मी रहेगा जिसके चलते जल भराव छिपानेर तक रहेगा, जिसकी क्षमता 130.63 एम सी एस पानी की होगी। इससे करीब 50 किलोमीटर तक पानी भरा रहेगा कोई भी व्यक्ति नर्मदा तट तक भी नहीं पहुंच पाएगा, ऐसी स्थिति में पांच लड्डू तक पहुंचना या उसके दर्शन करना दुर्लभ हो जाएगा ऐसे में समय रहते इस स्थान को सुरक्षित करने की जरूरत है इसके लिए बुद्धिजीवी समाज जन-जन प्रतिनिधि को आगे आना होगा।
“इनका कहना हे”
♦भगवान परशुराम के पांच लड्डू नामक स्थान जल मग्न हो चुका हे। हम प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के साथ ही बुद्धिजीवी वर्ग से भी इस प्राचीन धरोहर को संरक्षित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए मध्य प्रदेश सरकर एव मुख्यमंत्री जी से आग्रह करेेंगे जरूरत पड़ने पर हम आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे
“परशुराम बाबा,राजस्थान
♦ मध्य प्रदेश सरकर एव मनानीय मुख्यमंत्री मोहन
यादव जी के संज्ञान में जैसे ही तुरनाल के पांच लडडू नामक स्थान को संरक्षित करने की बात सामने आई, इसके लिए एक योजना तैयार की जा रही है और वो बहुत जल्दी हम सब लोगों के सामने होगी।
“रघुनाथ सिंह भाटी” भाजपा नेता