ब्रेकिंग
इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता पाक ने फिर की नापाक हरकत, घुसपैठ कराने की गोलीबारी, जवान शहीद

खंडवा : ध्वजारोहण के दौरान दो पक्षों में चले लाठी-डंंडे, 10 घायल, लड़की को छेड़ने की पुरानी रंजिश से गरमाया माहौल!

हिंदू जागरण मंच के लोगो ने जताया आक्रोश

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 खंडवा।  15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके पीछे लड़की को छेड़ने की पुरानी रंजिश बताई जा रही ।

पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर आपस मे भिड़ गए। विवाद में दस से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। दो लोगों को सिर में चोट लगने से उनकी हालत गंभीर है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक युवक हिंदू जागरण मंच से जुड़ा हुआ है। घटना को लेकर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर आक्रोश जताया है।

मुस्लिम युवक ने की थी छेड़खानी

ग्रामीणों का आरोप है कि मुस्लिम पक्ष के युवक ने बच्ची से छेड़छाड़ की थी।परिवार ने विरोध किया, तो घर में घुसकर पीटा। सभी के हाथ में लाठी, डंडे थे।एक पक्ष का आरोप है कि विवाद के दौरान आरोपियों ने महिलाओं को भी पीटा।जबकि मुस्लिम पक्ष के युवकों का कहना है कि वे लोग झंडा देखने के लिए गए थे।वहां मौजूद युवक उन्हें वहां से भगाने लगे। लड़की छेड़ने का कोई मामला नहीं है।

मौके पर पहुंची मोघट पुलिस

- Install Android App -

गांव में विवाद की सूचना पर मोघट पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। बच्ची को लेकर परिवार वाले व ग्रामीण थाना मोघट रोड पर पहुंचे हैं। आटा चक्की चलाने वाले घायल कमलसिंह का कहना है कि हम लोगों को घर में घुसकर पीटा है। पीटने वालों में गांव के रेहान, गोलू, आजम, मंजूर, गुड्डू थे। इनका विवाद निहाल समाज के लोगों से बच्ची से छेड़छाड़ को लेकर हुआ था।

विवाद में ये लोग हुए घायल

विवाद में 32 वर्षीय बसुबाई पत्नी बाबूसिंह राजपूत, 32 वर्षीय मीराबाई पत्नी कमलसिंह राजपूत, 56 वर्षीय कमलसिंह पुत्र मयाराम, 45 वर्षीय मिश्रीलाल पुत्र कोमलसिंह राजपूत और 25 वर्षीय अनिल पुत्र लीलाधर सेन शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से 24 वर्षीय कलीम पुत्र नकीम, 20 वर्षीय अशफाक पुत्र अय्यूब, बाका उर्फ साजिद पुत्र आशिफ, 25 वर्षीय नदीम पुत्र आजम, और 42 वर्षीय आजम पुत्र अनवर घायल हुए हैं। घायलों में अनिल सेन और कलीम के सिर में गंभीर चोट है।

इनका कहना है।

गांव में विवाद की सूचना पर पुलिस बल भेजा गया है। घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती का उपचार चल रहा है। विवाद की वजह स्पष्ट नहीं है। सभी के बयान लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी।-

संजय पाठक, मोघट थाना प्रभारी