निजी स्कूलो की फीस वृद्धि मनमानी पर शिक्षा अधिकारी की अनदेखी :आक्रोशित ABVP कार्यकर्ताओ ने DEO कार्यालय मे जड़ा ताला
शहर मे निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि का खमियाजा पालक भुगत रहे है इस मामले में जिला शिक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर ABVP कार्यकर्ताओ नाराज जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में ताला लगाया।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बुरहानपुर। शहर मे हर छोटे बड़े स्कूलों द्वारा अप्रैल मे सत्र प्रारम्भ होते ही स्कूल फीस वृद्धि किताबो ड्रेस बद्लाव किए जाते है जिसका खमियाजा पालक को भुगतना पड़ता है।
उक्त मामले ABVP कार्यकर्ताओ द्वारा पूर्व मे शिक्षा आधिकारी के संज्ञान मे बात रखी थी मगर कोई कार्यवाही नही की गई।
करीब 2 घन्टे बंद रहे अधिकारी कर्मचारी
सोमवार की दोपहर में अचानक ABVP कार्यकर्ता जिला शिक्षा आधिकारी के कार्यालय पहुचे और ताला लगा कर गेट के बाहर ही बैठ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।इस तरह दोपहर सवा बारह बजे से करीब डेढ़ घंटे तक डीईओ कार्यालय के एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी अपने ही कार्यालय में कैद रहे।
जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे दी समझाईश
हालांकि इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी कार्यालय में नहीं थे। सूचना मिलने पर एसडीएम अजमेर सिंह गौड़ व डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार ने विरोध प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के प्रियांशी ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक करा सभी समस्याओं का समाधान करा देंगे। इसके बाद विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कार्यालय का ताला खोला और प्रदर्शन समाप्त किया।