आज भी रामलीलाओं का मंचन हमारी संस्कृति से जोड़े हुए है। फुलड़ी ग्राम में सात दिवसीय रामलीला का भंडारे के साथ हुआ समापन
मदन गौर की ग्राऊंड रिपोर्ट✍
हरदा/आदर्श रामलीला मंडल फुलड़ी द्वारा सात दिवसीय रामलीला महोत्सव का समापन बुधवार को विशाल भंडारे व रावण वध भगवान का राजतिलक के साथ हुआ। फुलड़ी ग्राम के कलाकारों द्वारा जीवंत मंचन का ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा सराहना की गई। लोगों ने कहा कि आज भी रामलीलाओं का मंचन हमारी संस्कृति से जोड़े हुए है। रामलीला मंडल के अध्यक्ष निर्देशन में चल रही जिसमें पूरे गाँव का सहयोग रहता है ।अशोक पटेल,राजू पटेल,शिवनारायण मालाधारी,कमलेश गौर, नितीन गौर, ,सुशिल गौर, गोविंद गौर,सुदामा सेठ ,कमल जिन्शी, शिवानंद मालाधारी, राजू जिन्शी,ने बताया कि इस सात दिवसीय रामलीला मै पात्रो की पारितोषिक राशि एक लाख लाख इक्वान हजार के करीब आई हमारे लिऐ बड़ी ही गौरव की बात है।
इस कड़कड़ाती डंठ मै भी लोग दूर दराज से मर्यादा पुरूषोत्तम राम की लीला देखने जन सैलाब उमड़ता था और रात आठ बजे से मध्य रात्रि तक महिला पुरुष युवा बच्चों रोचकता और उमंग के साथ पूरे टाईम रामलीला का खेल देखते थे रामलीला के समाप्ति के अवसर पर सोमवार अलसुबह से ही ट्रैक्टर ट्रॉली विराजमान भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम की झांकी बनाई गई जिसमें राम लक्ष्मण सीता हनुमान को बिठाकर पूरे ग्राम में चलीत झांकी के रूप में प्रभात फेरी के रूप में घुमाई गई ग्राम की हर गलियों में जय श्री राम के घोष के साथ आतिशबाजी ढोल नगाड़े के साथ ग्रामीणों द्वारा चौक चौराहे पर राम दरबार की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई पूरे ग्राम श्री राम का कीर्तन कर राम भ्रमण यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया यह राम यात्रा भंडारे स्थल पर सफल हुई ।
उसके बाद संजय पटेल के निज निवास पर विशाल भंडारा किया गया जिसमें पंगत में बैठकर महिला पुरुष बच्चों ने प्रसादी ग्रहण की अंत में भगवान श्री रामचंद्र की आरती के बाद 75 लोगों का यह रामलीला मंडल के सदस्यों ने बाहर से आए सभी अतिथियों एवं मंडल के पात्रों सदस्यों का तिलक लगाकर सम्मान कर अंतिम विदाई दी