बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छतरपुर।15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए बुधवार को बागेश्वर धाम पीठाधीश धीरेन्द्र शास्त्री ने दी है।वही उन्होंने सभी देशवासियों से कहा कि सभी को जात पात भूलकर हिंदुस्तानी बने। जिससे सभी हिंदुस्तानी मे सौहार्द और प्रेम बना रहेगा।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त गुरुवार को पूरे भारत में जगह-जगह लोग राष्ट्रध्वज फहराएंगे और राष्ट्रगान गाएंगे।उन्होंने कहा कि देशवासियों से यही कहना है कि जब तक उनकी जुबान और जीवन में यह बात नहीं बैठेगी कि हम गर्व से कहते हैं कि हम हिंदुस्तानी है तब तक भारत विश्वगुरु नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि भारत में जात-पात में बंटे हुए लोग राष्ट्र निर्माण में योगदान नहीं दे सकते। उन्होंने आगे कहा कि सभी को वंदे मातरम बोलना चाहिए और जो न बोले उसे हाजमोला खाना चाहिए।देश मे सभी को मिलजुलकर रहना चाहिये एक दुसरे का सम्मान करे।