ब्रेकिंग
होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश दिल्ली सरकार की SC से गुहार... 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक के आदेश पर हो पुनर्विचार कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा : CJI बीआर गवई भारत ने आज ही के दिन 26 साल पहले जीती थी कारगिल जंग मालदीव के लोग कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने से SC का इनकार जम्मू-कश्मीर : लैंड माइन ब्लास्ट में अग्निवीर शहीद

Google Pay ने शुरु की नईं सुविधा, लोगों को मिल रहें 15,000 रुपये, जानें कैसे

Google Pay New Facility : दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Google लोगों के लिए एक बेहतरीन सर्विस लेकर आई है। इस सेवा में गूगल ने आम आदमी की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने पेमेंट ऐप सिस्टम गूगल पे के जरिए सैशे लोन की शुरुआत की है।

Google Pay New Facility

गूगल के इस नए ऑफर से छोटे कारोबारियों को 15,000 रुपये तक का लोन आसानी से दिया जाएगा. इसकी खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गूगल पे ने 15,000 रुपये के इस लोन को सैशे लोन का नाम दिया है।

जानिए क्या है सैशे लोन

- Install Android App -

आपको बता दें कि सैशे लोन एक प्रकार का छोटा और प्री-अप्रूव्ड लोन होता है। इसका कार्यकाल 7 दिन से लेकर 12 महीने तक होता है। गूगल ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है और कहा है कि हमने अक्सर देखा है कि छोटा बिजनेस करने वाले लोग अक्सर लोन और आसान पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ कर्ज चुकाना चाहते हैं।

इस जरूरत को पूरा करने के लिए Google Pay और DMIFinance के साथ Sachet Loan की शुरुआत की जा रही है। इसमें 15 हजार रुपये का लोन मिलेगा और इसे 11 रुपये की आसान किस्तों में चुकाया जा सकेगा।

गूगल की यह सर्विस उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगी जो रोजाना बिजनेस करना चाहते हैं और रोजाना लोन चुकाना चाहते हैं। गूगल ने लोन देने के लिए 4 बैंकों आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा और फेडरल बैंक के साथ करार किया है। है।

लोन का लाभ कैसे मिलेगा

बहल गूगल ने यह लोन सर्विस टियर 2 शहरों में शुरू की है. आइए जानते हैं कैसे मिलेगा लोन का फायदा. इसके लिए सबसे पहले आपको Google Pay Business विकल्प पर जाना होगा। इसके बाद लोन सेक्शन में जाएं और ऑफर्स पर टैब करें। अब लोन राशि दर्ज करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लैंडिंग पार्टनर की साइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। यहां आपको केवाईसी समेत कुछ आसान चरण पूरे करने के बाद लोन मिल जाएगा।