मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर : माधोगंज इलाके में बीच बाजार 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा को गोलियों से भून दिया गया। हत्या की इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाला सिरफिरा आशिक छात्रा से एकतरफा प्रेम करता था।
माधोगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत 17 वर्षीय छात्रा अक्षया सिंह यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए थे, जिन्होंने बेटी बचाओ तिराहे के पास तिलक नगर इलाके में चलती गाड़ी पर छात्रा को गोली मार दी।गोली लगने के बाद छात्रा को अस्पताल भी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसे गोली मारने वालों में सुमित रावत, बाला सुर्वे का नाम सामने आया है। तीसरे युवक का नाम अभी स्पष्ट नहीं है। अभी तक की पड़ताल में पुलिस को पता लगा है- जब छात्रा अपनी सहेली के साथ कोचिंग से लौट रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने गोलियां चलाई। यह लोग छात्रा का पीछा कर रहे थे।