सुमित खत्री, हंडिया : सोमवार को हंडिया ग्राम पंचायत की ओर से शुरू किया गया गया नाली बनाने का काम, उपसरपंच शरण तिवारी के प्रयासों के बाद पंचायत की ओर से वार्ड नंबर 06 एवं 07 में नव्बे मीटर आरसीसी नाली के निर्माण का कार्य किया जा रहा है | इसके निर्माण के बाद वार्डवासियों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी |
उपसरपंच शरण तिवारी ने बताया कि लंबे समय से ग्राम में विकास कार्य लंबित पड़े हुए थे | कई मर्तबा इसको लेकर रहवासियों ने पंचायत के समक्ष विरोध भी जताया था | तिवारी ने कहा कि लोगों की समस्या को देखते हुए उन्होंने पंचायत के सहयोग से नाली निर्माण कार्य शुरू कराया है | और जल्द ही इस नाली का निर्माण पूरा हो जाएगा | निर्माण कार्य के दौरान सरपंच लखनलाल भिलाला, सचिव ओमप्रकाश कलम, उपसरपंच शरण तिवारी, शाजिद खां पवन बरेठा आदि मौजूद थे।
________________________________
हरदा की आज की ताजा खबरे यह भी पढ़े ( पढ़ने के लिए क्लिक करे ) –
- Harda News: गरीब आदिवासी किसान के खाते से 70 लाख रूपये डकार गए वन विभाग का बाबु, गुंडा बाबू और पटवारी
- हरदा : 12 वी कक्षा के छात्र की लाश कुएं में मिली, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी
- हरदा : हरदा जिले में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ तीन दरिंदो ने किया था गैंगरेप, कोर्ट ने अब सुनाई तीनो को सजा