हंडिया। वन हंडिया वन विभाग की टीम को आज बड़ी सफलता मिली। वन विभाग को मुखबिर की सूचना पर लाखो रुपए कीमत की अवैध सागौन के लठ्ठे बरामद किए।
जिले के हंडिया वन परिक्षेत्र के कायागांव में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लाख रुपए की अवैध सागौन जब्त की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने कायागांव में दबिश दी,। अशोक कोटवार के खेत में अवैध सागौन के 44 नग रखे हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को आता देख, मौके पर मौजूद आरोपी पिकअप वाहन से सागौन के लट्ठे खाली कर फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने मौके से दो बाइक भी बरामद की।
जिनके मालिकों का पता लगाने के लिए परिवहन विभाग से जानकारी जुटाई जा रही है। वन विभाग ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
इधर, मामले में हंडिया के वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेश कुमार सोनवंशी और उत्तर हरदा के एसडीओ संजय जैन ने मीडिया को बताया कि हमे मुखबिर से सुबह सूचना प्राप्त हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचने की वन विभाग टीम की भनन लगते ही सागौन की अवैध तस्करी करने वाले आरोपी पिकअप वाहन से अवैध सागौन के 44 लठ्ठ व दो बाइक छोड़ फरार हो गए। मौके पर टीम ने 44 नग सागौन के लठ्ठ व दो बाइक जप्त की है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।