हंडिया: आदिवासी युवक के साथ मारपीट जान से मारने की धमकी, अजाक थाने में अभिषेक लोधी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
हरदा। हंडिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जाट खेल ग्राउंड में बीती रात एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है
फरियादी आदिवासी युवक ने अजाक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी गांव के ही एक युवक अभिषेक लोधी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
फरियादी रोहित ऊइके ने रिपोर्ट में बताया कि वो मजदूरी करता हूँ। कि दिनांक 16.02 2025 के रात्रि करीबन 09/00 बजे की बात है कि मैं घर से जाट ग्राउंड हण्डिया में क्रिकेट मैच देखने अपने दोस्त सदीप धुर्वे के साथ गया था। क्रिकेट मैच देख रहा था।
तभी थोड़ी दूरी पर बड़ा हण्डिया के अभिषेक वर्मा (लोधी) ने मुझे आवाज देकर बुलाया तो मैं उसके पास नहीं गया। तो अभिषेक वर्मा मेरे पास आया और बोला कि ये पैसे ले और फोटो खिंचाबाना मैने फोटो खिंचवाने और पैसे लेने से मना कर दिया ।
तो इस बात पर अभिषेक वर्मा में मुझे मां बहन की नंगी नंगी गालियां देता रहा जाति सूचक गलियां भी दी। मारपीट की जान से मारने की धमकी भी दी। फरियादी ने अजाक थाने में आज अभिषेक पिता कमल लोधी के खिलाफ केस दर्ज करवाया। अजाक थाने में फरियादी की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
मालूम हो कि उक्त आरोपी युवक पूर्व में हंडिया ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से भी अड़ी बाजी कर चुका। जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर को जनसुनवाई में की गई थी।